31.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Ram Navami 2023: रांची में आज निकलेगा रामनवमी महोत्सव का पहला मंगलवारी जुलूस, 101 महिलाओं की मंडली होंगी शामिल

Ram Navami 2023: राजधानी रांची में रामनवमी का पहला मंगलवारी जुलूस आज यानी 14 मार्च को निकलेगा. महावीर मंडल रांची के तत्वावधान में विभिन्न इलाकों से मंगलवारी जुलूस निकाला जायेगा.

Ram Navami 2023: श्री रामनवमी का पहला मंगलवारी जुलूस आज निकलेगा. श्री महावीर मंडल रांची के तत्वावधान में विभिन्न इलाकों से मंगलवारी जुलूस निकाला जायेगा. इससे पहले अखाड़ों में पूजा होगी और महावीरी झंडे को लगाया जायेगा. गाजे-बाजे के साथ जुलूस विभिन्न इलाकों से निकलेगा और मेन रोड होते हुए महावीर चौक अपर बाजार तक जायेगा. यहां पूजा-अर्चना के बाद जुलूस अपने अखाड़े में लौट जायेंगे. वहीं दूसरा मंगलवारी जुलूस 21 और अंतिम मंगलवारी जुलूस 28 को निकलेगा.

श्री चैती दुर्गा पूजा महासमिति, भुतहा तालाब

श्री चैती दुर्गा पूजा महासमिति, भुतहा तालाब रांची की ओर से रात 8:30 बजे मंदिर परिसर से ढोल-नगाड़े व महाबली हनुमान जी के झंडे के साथ मंगलवारी जुलूस निकाला जायेगा. यह जुलूस महावीर चौक स्थित हनुमान मंदिर तक जायेगा, जहां पूजा करने के बाद जुलूस वापस अपने अखाड़े में लौट जायेगा.

श्री महावीर मंडल डोरंडा

श्री महावीर मंडल डोरंडा के तत्वावधान में भी पहले मंगलवारी जुलूस की तैयारी हो गयी है. केंद्रीय समिति के अध्यक्ष संजय पोद्दार, मंत्री पप्पू वर्मा ने बताया कि जुलूस रात आठ बजे तीन जगहों से एक साथ शुरू होगा. पहला घाघरा गोसाई टोली से निकलेगा. दूसरी जुलूस लोअर हिनू आदिवासी अखाड़ा ऐतवा उरांव क्लब मणिटोला और तीसरा जुलूस एजी कॉलोनी से निकलेगा.

श्री महावीर मंडल हिनू

श्री महावीर मंडल हिनू के तत्वावधान में आनेवाले सभी अखाड़ाें में पूजा-अर्चना करने के बाद झंडा लगाया जायेगा. अध्यक्ष मुन्ना लाल अग्रवाल, सचिव सुरेश यादव, कोषाध्यक्ष अमर शर्मा, उपाध्यक्ष गोपाल थापा, किरण लाल की अगुवाई में जुलूस निकाला जायेगा. प्रवक्ता उदय झा ने बताया कि मुख्य अखाड़ा के झंडा की पूजा पंडित चंद्रहास तिवारी और राजेश तिवारी संपन्न करायेंगे.

Also Read: JAC Board Exam 2023: मैट्रिक- इंटरमीडिएट की परीक्षा आज से, परीक्षा केंद्रों पर धारा 144 लागू
हिंदपीढ़ी की शोभायात्रा में पहली बार महिलाएं भी शामिल होंगी

जय दुर्गा महावीर मंडल हिंदपीढ़ी रांची की वार्षिक बैठक सोमवार को हुई. अध्यक्षता राहुल सिन्हा चंकी ने की. धूमधाम से रामनवमी महोत्सव मनाने का निर्णय लिया गया. राहुल चंकी ने कहा कि विशाल झांकी एवं शोभायात्रा निकाली जायेगी. हजारीबाग की ताशा पार्टी खास रहेगी. हिंदपीढ़ी क्षेत्र में 151 महावीरी पताके, श्री राम व हनुमान जी के कटआउट खास होंगे. इस बार शोभायात्रा 101 महिलाओं की मंडली भी अस्त्र-शस्त्र के साथ शामिल होगी. इस दौरान नयी कमेटी का गठन किया गया. सर्वसम्मति से लगातार 10वीं बार राहुल सिन्हा चंकी को अध्यक्ष चुना गया.

यह है कमेटी : मुख्य संरक्षक राजेश सिन्हा सनी, विश्वजीत बोस, अरुण बुधिया, अप्पू मालाकार. संरक्षक : संजय पाल, अमर कुमार रवि, मदन साव, मंटू साव, रंजीत चौरसिया, सत्यजीत सरकार. संयोजक : लोकेश वर्मा , सुमित कुमार, अशोक साव, अमित प्रसाद, पवन सिन्हा. कार्यकारी अध्यक्ष : मनीष चंद्र श्रीमाली. मंत्री : ऋषभ भगत. उपाध्यक्ष : विक्रम प्रसाद, विक्की मालाकार, पंकज कुमार संटू, प्रशांत भगत, आर्यन भगत, एम घोषाल. वरीय उपाध्यक्ष : अभिजीत चौरसिया, संदीप भगत. कोषाध्यक्ष : विशाल भगत भोलू.

अमित सोनी बने श्रीश्री महाबली हनुमान भक्त मंडल के अध्यक्ष

श्रीश्री महाबली हनुमान भक्त मंडल रातू रोड की बैठक सोमवार को हुई. सर्वसम्मति से अमित सोनी को अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी दी गयी. वहीं कार्यकारी अध्यक्ष रंजीत सिंह, कोषाध्यक्ष आयुष राज वर्मा, वरीय उपाध्यक्ष हर्ष श्रीवास्तव, रामावतार जायसवाल, मनीष नायक, मणिकांत कुमार, कर्ण पाठक, उपाध्यक्ष कुमार गौरव, कृष्णा राम, जय गणेश सोनी, सुंदरम सिंह, अंशु तिर्की, शिबू चौहान, मोहित सोनी, अविनाश यादव, मंत्री आशीष सोनी, जयंत मुंजल और सह मंत्री अंकित सोनी, पवन यादव, आयुष सोनी आदि बने. इस दौरान उपाध्यक्ष स्व. नितेश कुमार के निधन पर श्रद्धाजंलि दी गयी.

युवा रांची महानगर रामनवमी पूजा समिति के अध्यक्ष बने नंद किशोर

श्री चैती दुर्गा पूजा मंदिर में सोमवार को युवा रांची महानगर रामनवमी पूजा समिति (युवा महावीर मंडल रांची) की बैठक हुई. छठी बार नंद किशोर सिंह चंदेल अध्यक्ष बने. उन्होंने कहा कि युवा रांची महानगर रामनवमी पूजा समिति रांची के युवाओं की सबसे बड़ी रामनवमी कमेटी है. बैठक में डॉ महुआ माजी, मुख्य संरक्षक विनय सरावगी, मुख्य संयोजक रमेश सिंह, मुख्य आयोजक कुमार राजा, विजेंद्र सिंह, रमेंद्र सिंह, मुख्य सलाहकार विनय सिंह, अजय सिंह, शैलेश्वर दयाल सिंह, सत्येंद्र सिंह, संजय सिंह उर्फ लल्लू सिंह, वरिष्ठ संरक्षक जय सिंह यादव, सोमवित माजी, विकास, दीपक, शिव प्रकाश, मुकेश काबरा, प्रिंस आजमानी, संजीत, अविनाश सिंह, मुकेश सिंह आदि शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें