36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सूरत तो एक बानगी है, दूसरे चरण के बाद एनडीए वाले कुछ भी कर सकते हैं : झामुमो

झामुमो के महासचिव सह प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने सूरत में जिस तरह का निर्विरोध निर्वाचन हुआ है, यह तो एक बानगी मात्र हैं. दूसरे चरण के बाद एनडीओ वाले किसी हद तक जा सकते हैं.

रांची (विशेष संवाददाता). झामुमो के महासचिव सह प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने सूरत में जिस तरह का निर्विरोध निर्वाचन हुआ है, यह तो एक बानगी मात्र हैं. दूसरे चरण के बाद एनडीओ वाले किसी हद तक जा सकते हैं. झामुमो कार्यालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए श्री भट्टाचार्य ने कहा कि चंडीगढ़ वोट स्कैम के बाद सूरत में भी वोट स्कैम हुआ है. वहां कांग्रेस के उम्मीदवार के नामांकन को रद्द किया गया. बाकी जो भी दल के लोग थे, सबने एक साथ नाम वापस लिया. उन्होंने कहा कि इसके पहले भी निर्विरोध चुनाव हुए हैं. सबसे पहले 52 में हजारीबाग में निर्विरोध चुने गये थे. 30 ऐसे निर्वाचन हुए हैं. पर कभी किसी पर उंगली नहीं उठी. चंडीगढ़ के बाद यह निर्वाचन स्पष्ट तौर पर बताता है कि गुजरात के मुख्यमंत्री और भाजपा अध्यक्ष ने मिल कर यह खेल रचा और जिलाधिकारी पर अन्यायपूर्वक दबाव डाल कर कराया. गुजरात के वही मुख्यमंत्री झारखंड आये हुए हैं. श्री भट्टाचार्य ने कहा कि दूसरे चरण के चुनाव के बाद देश में भयावह स्थिति होनेवाली है. इमरजेंसी के बाद जिस प्रकार के देश में लोगों को बंदी बनाया गया था. उसी तरह का काम इडी और सीबीआइ द्वारा किया जा रहा है. उनके पिछले 10 साल के कारनामे काम नहीं आ रहे हैं. हमारे चार साल के काम में जनता का मुहर लगेगा. हम हिसाब देकर चुनाव लड़ रहे हैं, वे हिंदू-मुसलमान करके लड़ रहे हैं. मटन और मछली और मंगल सूत्र बोल कर चुनाव लड़ हैं.

क्षत्रिय समाज के लोग व्यथित हैं

श्री भट्टाचार्य ने कहा कि गुजरात राज्य के पूर्व मंत्री क्षत्रिय समाज के संदर्भ में जिस भाषा का इस्तेमाल किया था. उसी क्षत्रिय समाज के नेता खूंटी आये हुए थे. खूंटी में वह अपनी पराजय को स्वीकार करते हुए कहा कि जिस पार्टी का नेता बाबूलाल मरांडी हो और साथ में सुदेश महतो हो, उस पार्टी को कौन हरा सकता है. आज जगह-जगह क्षत्रिय समाज व्यथित हैं. उनके लोग देश के लिए लड़ते हैं. गुजरात के रुपाला जी क्षत्रिय को गाली देंगे, पर आपने कभी सुना है कि गुजरात का बच्चा कभी सेना में गया है. गुजराती लोग उद्योगपति हैं.

चमरा पर नाम वापसी तक इंतजार करेंगे

श्री भट्टाचार्य ने झामुमो विधायक चमरा लिंडा पर कहा कि नोमिनेशन कोई भी कर सकता है, नाम वापसी की भी तिथि बाकी है. वे नाम वापस नहीं लेंगे तो पार्टी के नियम का पालन किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें