12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Medical Student Death Case Update : मेडिकल छात्रा की मौत का कारण पता लगाने पुलिस की टीम इन जगहों के लिए हुई रवाना, कई बिंदुओं पर हो रही है जांच

Medical student Death Case Update, Medical College Girls Death Case: हजारीबाग मेडिकल कॉलेज की छात्रा पूजा भारती की मौत के मामले में पुलिस की टीम रांची, गोड्डा, राजस्थान के कोटा और भागलपुर के लिए रवाना हो गयी है, छानबीन के वक्त पूजा का एप्रोन मेडिकल कॉलेज गेट के बाहर करीब 25 मीटर की दूरी पर मिला है

Medical College Girls Death Case, हजारीबाग : हजारीबाग मेडिकल कॉलेज की छात्रा पूजा भारती की मौत के मामले में एसआइटी की जांच जारी है. गुरुवार को पुलिस को छानबीन में पूजा का एप्रोन मेडिकल कॉलेज गेट के बाहर करीब 25 मीटर की दूरी पर झाड़ियों से बरामद किया गया. इस बीच पुलिस ने 48 घंटे के दौरान कई बिंदुओं पर जांच की.

छात्रा के कमरा, घटनास्थल, ई-रिक्शा, बस कंडेक्टर और गार्ड का बयान लेने के बाद तफ्तीश आगे बढ़ायी है. मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों और छात्रों के बयान को भी आधार मान कर पुलिस जांच में जुट गयी है. साक्ष्यों के आधार पर पुलिस की चार अलग-अलग टीम को रांची, गोड्डा, राजस्थान के कोटा और भागलपुर भेजा गया है.

Patratu Dam Death Case Investigation: मोबाइल लोकेशन खंगालने में जुटी पुलिस

छात्रा का एप्रोन लावारिस हालत में मिलने के बाद पुलिस की टीम इसकी गहरायी से जांच में जुट गयी है. पुलिस यह जांच कर रही है कि मेडिकल कॉलेज से जो ड्रेस पहन कर छात्रा निकली थी, क्या पतरातू डैम में मिले शव के समय उसके शरीर पर वही ड्रेस थे. इसके अलावा छात्रा का बस स्टैंड हजारीबाग से रांची स्थित खेलगांव तक पहुंचने का समय और मोबाइल कोल डिटेल व लोकेशन को मिलाया गया है. छात्रा ने इस बीच जिन लोगों से बातचीत की थी, पुलिस उनलोगों के मोबाइल कॉल डिटेल की जांच में जुट गयी है.

Also Read: Dead Body In Patratu : हजारीबाग मेडिकल कॉलेज की छात्रा का शव रामगढ़ के पतरातू से बरामद, हत्या की आशंका, जांच में जुटी पुलिस
शांत स्वभाव और कम बोलनेवाली थी पूजा

कॉलेज के विद्यार्थियों की मानें, तो पूजा भारती मेडिकल कॉलेज से बाहर कभी अकेले नहीं निकलती थी. जब भी उसके पिता कॉलेज आते थे, तो अनुमति लेकर उसे ले जाते थे. यहां तक की हजारीबाग बाजार से भी कुछ लेना रहता था, तो पिता के साथ ही जाती थी. पूजा पढ़ाई में बेहतर कर रही थी. शांत स्वभाव और कम बोलनेवाली छात्रा थी. कॉलेज में दोस्त भी काफी कम थे.

क्या कहते हैं डीआइजी

डीआइजी अमोल वेणुकांत होमकर ने कहा कि एसआइटी जांच में जुटी हुई है. छात्रा की मौत का खुलासा पुलिस की टीम जल्द करेगी.

Posted By : Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें