28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

KBC में Amitabh Bachchan के साथ हॉट सीट पर बैठने वाले रांची के Gyan Raj ने की घोषणा, यहां खुलेगी KBC एकेडमी

रांची जिले के पिस्कानागड़ी स्थित राज इंटरनेशनल स्कूल के विज्ञान शिक्षक ज्ञान राज मिसाल हैं. उनकी पहचान अब न सिर्फ एक टीचर के रूप में है, बल्कि वे प्रधानमंत्री के वैज्ञानिक सलाहकार की भी जिम्मेवारी निभा रहे हैं. ज्ञान ने घोषणा की है कि अगले सत्र से स्कूल में ज्ञान राज स्कॉलरशिप दी जायेगी.

KBC 2021, रांची न्यूज (प्रदीप कुमार महतो) : झारखंड के रांची जिले के पिस्कानागड़ी स्थित राज इंटरनेशनल स्कूल के विज्ञान शिक्षक ज्ञान राज आज महानायक अमिताभ बच्चन के साथ केबीसी की हॉट सीट पर दिखाई देंगे और उनके सवालों का जवाब देंगे. ज्ञान ने कहा कि रांची शहर में केबीसी एकेडमी खुल रही है, जहां आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से लेकर ड्रोन मेकिंग तक की जानकारी दी जायेगी.

रांची जिले के पिस्कानागड़ी स्थित राज इंटरनेशनल स्कूल के विज्ञान शिक्षक ज्ञान राज क्षेत्र के लिए मिसाल हैं. उनकी पहचान अब न सिर्फ एक टीचर के रूप में है, बल्कि वे प्रधानमंत्री के वैज्ञानिक सलाहकार की भी जिम्मेवारी निभा रहे हैं. पिस्कानागड़ी जैसे ग्रामीण परिवेश से निकलकर अपनी काबिलियत का लोहा मनवाते हुए आज 23 अगस्त को कौन बनेगा करोड़पति के पहले एपिसोड में वे फिल्मी दुनिया के महानायक अमिताभ बच्चन के साथ हॉट सीट पर दिखाई देंगे.

Also Read: KBC में आज महानायक अमिताभ बच्चन के सवालों का जवाब देंगे रांची के ज्ञान,बच्चों में क्रिएटिव सोच कर रहे हैं पैदा

ज्ञान राज शुरू से ही पढ़ाई लिखाई में अव्वल रहे हैं. रांची के पिस्कानगड़ी स्थित राज इंटरनेशनल स्कूल से मैट्रिक करने के बाद रांची के संत जेवियर कॉलेज से इंटर और स्नातक में स्टेट टॉपर रहे. आज संयोग से ज्ञान का जन्मदिन भी है. पूरा स्कूल परिवार ने आज ज्ञान का जन्मदिन धूमधाम से मनाया. ज्ञान के पिता दुबराज साहू और माता गीता ज्ञानी हैं.

Also Read: डॉ रामदयाल मुंडा की जयंती : अमेरिका में प्रोफेसर की नौकरी छोड़ झारखंड आंदोलन को दी थी सांस्कृतिक दिशा

ज्ञान राज ने घोषणा की है कि अगले सत्र से स्कूल में ज्ञान राज स्कॉलरशिप दी जायेगी. जरूरतमंद छात्राओं को स्कॉलरशिप दी जायेगी. ऑनलाइन एजुकेशन के माध्यम से राज्य का कोई भी विद्यार्थी विज्ञान की जानकारी उनसे ले सकता है. इसके माध्यम से बच्चे लाभान्वित हो सकते हैं. वर्तमान में यूट्यूब, फेसबुक, वॉट्सएप्प जैसे सोशल मीडिया के माध्यम से विज्ञान की आधुनिक तकनीक की जानकारी दी जाएगी.

Also Read: Tata Steel Bonus 2021 : Tata Steel के 23 हजार कर्मचारियों के खाते में आ गया Bonus, ये है अधिकतम बोनस

ज्ञान राज ने कहा कि मेरे ज्ञान से न सिर्फ ग्रामीण क्षेत्र, बल्कि शहरी क्षेत्र के लोगों के लिए रांची शहर में केबीसी एकेडमी खुल रहा है. इसमें विद्यार्थी आ कर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, थ्रीडी प्रिंटिंग, रोबॉटिक्स, ड्रोन मेकिंग, टेलिस्कोप, सेंसर समेत और भी कई चीजों की शिक्षा ग्रहण कर सकते हैं.

Also Read: झारखंड में बनेगा दुनिया का सबसे ऊंचा बौद्ध स्तूप, चतरा का इटखोरी बनेगा विश्वस्तरीय धार्मिक पर्यटन स्थल

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें