23.1 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

झारखंड सरकार ने जारी की 2022 छुट्टियों की सूची, देखें पूरी लिस्ट

झारखंड सरकार ने 2022 के छुट्टियों की सूची जारी कर दी है, इसमें कुल 33 दिन का अवकाश प्रस्तावित है. लेकिन एनआइएक्ट के तहत 19 दिन ही छुट्टी प्रस्तावित है.

रांची : झारखंड सरकार ने साल 2022 के लिए छुट्टियों की सूची जारी दी है, इसमें राज्य के सरकारी कार्यालयों, उपक्रमों तथा राष्ट्रीयकृत बैंकों में कुल 33 दिन अवकाश रहेगा. इसमें से कुल 19 दिन एनआइएक्ट की धारा 25 के तहत अवकाश रहेगा.

कार्यालय आदेश के तहत 14 दिन अवकाश रहेगा. वहीं, बैंक लेखा वार्षिक के लिए केवल एक दिन यानी एक अप्रैल को अवकाश रहेगा. पर यह सरकारी कार्यालयों में लागू नहीं होगा. मंत्रिपरिषद ने छुट्टी के प्रस्ताव पर भी सहमति दे दी.

इस अलावा आदेश में कहा गया है कि साल 2022 में सुभाष चंद्र बोस जयंती-23 जनवरी, राम नवमी-10 अप्रैल, मजदूर दिवस- 1 मई, ईद-उल-जुहा (बकरीद)-10 जुलाई, महात्मा गांधी का जन्म दिवस-2 अक्टूबर, दशहरा (महासप्तमी)-2 अक्टूबर, महाअष्टमी, नवमी और दशमी में भी छुट्टी रहेगा. छठ -30 अक्टूबर एवं क्रिस्मस-25 दिसंबर रविवार को पड़ रहा है. उक्त तिथियों को सरकार ने अलग से अवकाश घोषित नहीं किया है. साथ ही वैसे प्रतिष्ठान जहां रविवार सामान्य कार्य दिवस होता है वहां उस तिथि को अवकाश रहेगा.

साल 2022 की छुट्टियों की सूची

एनआइ एक्ट के तहत अवकाश

गणतंत्र दिवस 26 जनवरी

महाशिवरात्रि 01 मार्च

होलिका दहन 17 मार्च

होली 18 मार्च

सरहुल 04 अप्रैल

अंबेडकर/महावीर जयंती 14 अप्रैल

गुड फ्राइडे 15 अप्रैल

ईद-उल-फितर 03 मई

बुद्ध पूर्णिमा 16 मई

मुहर्रम 09 अगस्त

स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त

जन्माष्टमी 19 अगस्त

करमा पूजा 06 सितंबर

महाअष्टमी 03 अक्तूबर

महानवमी 04 अक्तूबर

विजयादशमी 05 अक्तूबर

दीपावली 24 अक्तूबर

छठ प्रात: अर्घ 31 अक्तूबर

गुरुनानक जयंती 08 नवंबर

कार्यपालक आदेश के तहत छुट्टी

सोहराय 13 जनवरी

मकर संक्रांति 14 जनवरी

बसंत पंचमी 05 फरवरी

संत रविदास जयंती 16 फरवरी

हूल दिवस 30 जून

रथ यात्रा 01 जुलाई

विश्व आदिवासी दिवस 09 अगस्त

रक्षा बंधन 11 अगस्त

गणेश चतुर्थी 31 अगस्त

विश्वकर्मा पूजा 17 सितंबर

कलश स्थापना 26 सितंबर

गोवर्धन पूजा 25 अक्तूबर

भैया दूज/चित्रगुप्त पूजा) 26 अक्तूबर

भगवान बिरसा मुंडा जयंती/

राज्य स्थापना दिवस 15 नवंबर

Posted by : Sameer Oraon

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें