15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand : 1854 स्कूलों में होगी कंप्यूटर की पढ़ाई, दो निजी कंपनियों को मिली लैब की जिम्मेदारी

झारखंड के सरकारी स्कूल के बच्चे अब कंप्यूटर की पढ़ाई करेंगे. इसके लिए तैयारियां पूरी हो गयी हैं. कंप्यूटर की पढ़ाई कराने की जिम्मेदारी निजी कंपनियों को दी गयी है. ऐसी संभावना है कि चयनीत स्कूलों में अगले महीने से पढ़ाई शुरू हो जायेगी.

Ranchi : झारखंड के सरकारी स्कूल के बच्चे अब कंप्यूटर की पढ़ाई करेंगे. इसके लिए तैयारियां पूरी हो गयी हैं. कंप्यूटर की पढ़ाई कराने की जिम्मेदारी निजी कंपनियों को दी गयी है. ऐसी संभावना है कि चयनीत स्कूलों में अगले महीने से पढ़ाई शुरू हो जायेगी. कंप्यूटर की पढ़ाई राज्य 1854 स्कूलों में करायी जायेगी. एक जुलाई से शुरू होने जा रहे शैक्षणिक सत्र से कंप्यूटर की पढ़ाई शुरू की जायेगी. इस संबंध में झारखंड शिक्षा परियोजना द्वारा सभी जिलों को दिशा-निर्देश भेजा गया है.

बेनेट कोलमेन और एक्स्ट्रा मार्क्स बनायेगी लैब

कंप्यूटर की पढ़ाई कराने के लिए दो कंपनियों का चयन किया गया है. इन दो कंपनियों को ही स्कूलों में आइसीटी लैब/कंप्यूटर लैब लगाने की जिम्मेदारी दी गयी थी. झारखंड शिक्षा परियोजना निदेशक ने इस संबंध में सभी जिलों को पत्र भेजते हुउ बताया है कि बेनेट कोलमेन एंड कंपनी लिमिटेड मुंबई एवं एक्सट्रा मार्क्स एजुकेशन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड लैब डेवलप करेगी. राज्य के 13 जिलो में बेनेट कोलमेन एंड कंपनी लिमिटेड मुंबई को एवं 11 जिला में एक्सट्रा मार्क्स एजुकेशन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कंप्यूटर कलास लगायेगी. कमरे में विद्युत की उपलब्धता, लैब की सुरक्षा को लेकर अगर आवश्यक हो, तो विद्यालय विकास अनुदान से लोहा गेट/ग्रिल लगाने को कहा गया है. आइसीटी लैब लगाने के लिए अगर आवश्यकता हो, तो छुट्टी के दिन भी विद्यालय खोलने को कहा गया है.

किस जिला में कितने स्कूल

जिला स्कूल

गढ़वा 105

गुमला 58

हजारीबाग 92

खूंटी 32

लातेहार 78

लोहरदगा 53

पलामू 109

पू सिंहभूम 67

प सिंहभूम 95

रामगढ़ 67

रांची 77

सरायकेला 70

जिला स्कूल

सिमडेगा 21

बोकारो 91

चतरा 94

देवघर 114

धनबाद 86

दुमका 91

गिरिडीह 117

गोड्डा 83

जामताड़ा 54

कोडरमा 70

पाकुड़ 56

साहिबगंज 74

कंप्यूटर शिक्षक की होगी नियुक्ति

अभी तो निजी कंपनी की मदद से कंप्यूटर की पढ़ाई करायी जायेगी. इसके अलावा स्कूली शिक्षा विभाग अपने स्तर पर कंप्यूटर शिक्षकों की नियुक्ति भी करेगा. इसके लिए पद सृजन की प्रक्रिया चल रही है. स्कूली शिक्षा विभाग के मुताबिक मध्य विद्यालय से अपग्रेड हो कर हाईस्कूल बने स्कूलों में कंप्यूटर शिक्षकों की नियुक्ति की जायेगी. हाईस्कूलों में शिक्षकों के पद सृजन को लेकर कमेटी बनी थी. कमेटी ने वर्तमान परिप्रेक्ष्य में विद्यार्थियों की आवश्यकता को देखते हुए पद सृजन का प्रस्ताव तैयार किया था. जिसमें कंप्यूटर शिक्षक के पद सृजन की भी आवश्यकता बतायी थी. राज्य में मैट्रिक स्तर पर कंप्यूटर की परीक्षा तो ली जाती थी, लेकिन अब तक स्कूलों में कंप्यूटर शिक्षक के पद सृजित नहीं थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें