36.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

आईपीएस अजय कुमार सिंह बने झारखंड डीजी रेल, डीएसपी रैंक के 16 अफसरों की भी हुई ट्रांसफर- पोस्टिंग, देखें पूरी लिस्ट

Jharkhand news, Ranchi news : झारखंड की हेमंत सरकार ने आईपीएस अजय कुमार सिंह को प्रोन्नति देते हुए डीजी रेल बनाया है. श्री सिंह डीजी रेल के साथ-साथ डीजी मुख्यालय के भी अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे. श्री सिंह संचार एवं तकनीकी सेवाएं, झारखंड के अपर पुलिस महानिदेशक (Additional DG) पद पर पदस्थापित हैं. वहीं, डीएसपी रैंक के 16 अफसरों का भी ट्रांसफर- पोस्टिंग हुई है. इस संबंध में गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग, झारखंड ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है.

Jharkhand news, Ranchi news : रांची : झारखंड की हेमंत सरकार ने आईपीएस अजय कुमार सिंह को प्रोन्नति देते हुए डीजी रेल बनाया है. श्री सिंह डीजी रेल के साथ-साथ डीजी मुख्यालय के भी अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे. श्री सिंह संचार एवं तकनीकी सेवाएं, झारखंड के अपर पुलिस महानिदेशक (Additional DG) पद पर पदस्थापित हैं. वहीं, डीएसपी रैंक के 16 अफसरों का भी ट्रांसफर- पोस्टिंग हुई है. इस संबंध में गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग, झारखंड ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है.

डीएसपी रैंक के 16 अफसरों की ट्रांसफर- पोस्टिंग

पाकुड़ जिला अंतर्गत महेशपुर के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (Subdivision Police Officer) शशि प्रकाश को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (Anti Corruption Bureau), रांची के डीएसपी बनाये गये हैं. वहीं, झासपु-1 रांची में डीएसपी रहे नवनीत एंथनी हेंब्रम को महेशपुर, पाकुड़ का नया एसडीपीओ बनाया गया है. धनबाद डीएसपी (लॉ एंड ऑर्डर) मुकेश कुमार अपराध अनुसंधान विभाग, रांची का नया डीएसपी बनाया गया है.

खोरी महुआ, गिरिडीह के एसडीपीओ नवीन कुमार सिंह अगले आदेश तक विशेष शाखा, रांची के डीएसपी बने रहेंगे. झारखंड सशस्त्र पुलिस-4 (Jharkhand Armed Police- JAP), बोकारो के डीएसपी केदार नाथ राम चतरा के डीएसपी (मुख्यालय) होंगे. वहीं, चतरा के डीएसपी (मुख्यालय) वरुण देवगम झारखंड सशस्त्र पुलिस-2, टाटीसिल्वे, रांची के डीएसपी बनेंगे. वहीं, झासपु-2 टाटीसिल्वे के डीएसपी अविनाश कुमार अगले आदेश तक चतरा के एसडीपीओ बने रहेंगे.

Also Read: बेरमो विधानसभा उपचुनाव के बीच वाहन चेकिंग के दौरान कार से मिले 16 लाख से अधिक, जांच में जुटी आयकर विभाग की टीम

चतरा के एसडीपीओ वरुण रजक झारखंड सशस्त्र पुलिस-1 के डीएसपी बनेंगे. पुलिस उप महानिरीक्षक कार्यालय, चाईबासा के डीएसपी (प्रशासन) आनंद मोहन सिंह गोड्डा के एसडीपीओ बनेंगे. वहीं, गोड्डा के एसडीपीओ अरविंद कुमार सिंह जैप- 4, बोकारो के डीएसपी बनेंगे. कोतवाली, रांची के डीएसपी अजित कुमार विमल अगले आदेश तक पाकुड़ के एसडीपीओ बनेंगे. वहीं, पाकुड़ के एसडीपीओ अशोक कुमार सिंह पुलिस उप महानिरीक्षक कार्यालय, चाईबासा के डीएसपी (प्रशासन) होंगे.

जैप-10, होटवार, रांची की डीएसपी निशा मुर्मू धनबाद की डीएसपी (विधि व्यवस्था) होंगी. बाघमारा, धनबाद के एसडीपीओ नितिन खंडेलवाल अगले आदेश तक आईआरबी-4, लातेहार के डीएसपी बनेंगे. झारखंड जगुआर, रांची के डीएसपी आनंद ज्योति मिंज खोरी महुआ (गिरिडीह) के नये एसडीपीओ होंगे. वहीं, अपराध अनुसंधान विभाग, रांची के डीएसपी मो नेहालुद्दीन अगले आदेश तक बाघमारा, धनबाद के नये एसडीपीओ होंगे.

Posted By : Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें