22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची रेलवे स्टेशन का होगा कायापलट, 210 करोड़ रुपये खर्च कर बनेगा वर्ल्ड क्लास, ऐसा होगा इसका लुक

रांची रेलवे स्टेशन को विश्व स्तरीय बनाने की तैयारी चल रही है, इसके लिए 210 करोड़ रुपये का प्रस्ताव बनाया है. इसका लुक अंदर और बाहर से एयरपोर्ट के जैसा दिखेगा. फिलहाल प्रस्ताव को दक्षिण-पूर्व रेल मुख्यालय भेजा गया है

रांची : रांची रेलवे स्टेशन को भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन ( Rani kamlapati Railway Station Bhopal ) की तर्ज पर वर्ल्ड क्लास अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त बनाया जायेगा. रांची रेल मंडल ने इसके लिए 210 करोड़ रुपये का प्रस्ताव बनाया है. पूरी तरह तैयार होने के बाद यह विश्वस्तरीय मॉडल रेलवे स्टेशन अंदर और बाहर से बिल्कुल एयरपोर्ट जैसा दिखेगा. इस प्रस्ताव को अमल में लाने के लिए कई भवनों को ध्वस्त करने की भी बात कही गयी है. मंजूरी के लिए प्रस्ताव को दक्षिण-पूर्व रेल मुख्यालय भेज दिया गया है.

यह प्रस्ताव वर्ष 2060 में रांची रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की अनुमानित संख्या को ध्यान में रख कर बनाया गया है. वर्ष 2060 में रोजाना यहां 138350 यात्रियों के होने का अनुमान लगाया गया है. इसके अलावा वर्ष 2030 तक रांची रेलवे स्टेशन से आने-जाने वाले यात्रियों की अनुमानित संख्या 54723 बतायी गयी है. वहीं, वर्ष 2040 तक 74548 और वर्ष 2050 तक 101557 यात्रियों के आवागमन का अनुमान लगाया गया है. वित्तीय वर्ष 2019-20 के आंकड़ों के अनुसार मौजूदा समय में रांची रेलवे स्टेशन रोजाना औसतन 38946 यात्री विभिन्न ट्रेनों से आना-जाना करते हैं.

  • भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन की तर्ज पर किया जायेगा पुनर्विकास

  • रेलवे स्टेशन के उत्तरी और दक्षिणी हिस्से में बनेंगी तीन मंजिला दो बिल्डिंग

  • हर बिल्डिंग में यात्रियों के लिए मुहैया करायी जायेंगी अत्याधुनिक सुविधाएं

  • 1,38,350 यात्रियों के रोजाना रांची स्टेशन पर आने का अनुमान लगाया गया है वर्ष 2060 में

  • 38946 यात्री विभिन्न ट्रेनों से आना-जाना करते हैं मौजूदा समय में रांची रेलवे स्टेशन पर रोजाना

  • उत्तर दिशा में प्रस्तावित मल्टीलेवल और अंडर ग्राउंड कार पार्किंग

  • उत्तर और दक्षिण दिशा में आमने-सामने तीन-तीन मंजिलों वाली स्टेशन बिल्डिंग, जिसमें यात्री सुविधाएं मुहैया करायी जायेंगी

  • रेलवे स्टेशन की दक्षिण दिशा में प्रस्तावित पार्किंग

यात्रियों मिलेंगी ये सुविधाएं

रांची रेल मंडल द्वारा तैयार किये गये प्रस्ताव के अनुसार, स्टेशन के उत्तर और दक्षिण दिशा में तीन-तीन मंजिलों वाली स्टेशन बिल्डिंग बनेगी. इसके ग्राउंड फ्लोर और फर्स्ट फ्लोर पर यात्रियों के लिए दुकानें, रेस्टोरेंट, वेटिंग हॉल, वीआइपी लाउंज, लिफ्ट, एक्सक्लेटर, रैंप, कॉनकोर्स एरिया में बैठने की व्यवस्था की जायेगी. वहीं, सेकेंड फ्लोर में विभिन्न विभागों के कार्यालय होंगे.

ऐसी होगी पार्किंग व्यवस्था

हर स्टेशन बिल्डिंग में प्रवेश और निकासी के लिए चार-चार द्वार बनाये जायेंगे. स्टेशन के उत्तर दिशा में मल्टीलेवल कार पार्किंग और अंडर ग्राउंड कार पार्किंग होगी, जबकि दक्षिण दिशा में सामान्य पार्किंग होगी. ट्रेन से आने-जानेवाले यात्रियों के लिए यात्रियों के रास्ते अलग-अलग होंगे. पटेल चौक के पास लोहरदगा ट्रेन के लिए अलग से इंट्री प्वाइंट बनाये जाने की योजना है.

Posted By : Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें