13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीआइटी मेसरा में विकसित भारत 2024 कार्यक्रम

बीआइटी मेसरा में शनिवार को विकसित भारत 2024 कार्यक्रम का आयोजन हुआ.

रांची. बीआइटी मेसरा में शनिवार को विकसित भारत 2024 कार्यक्रम का आयोजन हुआ. देश व राज्य के पर्यटन, खाद्य और जलापूर्ति पर चर्चा हुई. प्रो डॉ प्रवीण श्रीवास्तव ने इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन और मैथमेटिक्स डिपार्टमेंट के विद्यार्थियों से सवाल पूछे. उन्होंने देश के प्राचीन विरासत पर प्रकाश डाला. साथ ही पर्यटन उद्योग में निवेश की जरूरत और संस्कृति को बढ़ावा दिये जाने पर विमर्श किया. देश की विरासत और जीवंत संस्कृति पर चर्चा हुई. डॉ सुजाता प्रियंवदा और प्रो अपूर्व आशीष ने देश में मौजूद संस्कृति व मूल्यों के संरक्षण और सांस्कृतिक आदान-प्रदान की पहल पर अहम सुझाव दिये. क्रिएटिव आटर्स क्लब के विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किये. विद्यार्थियों ने राग यमन और राग भैरव पर आधारित शास्त्रीय संगीत सुनाया. कला दल ने बांग्ला लोकगीत रातेर बेलाये…, पंजाबी लोकगीत जुत्ती कसूरी.., अरुणाचली लोकगीत पोलो जे दोऊ लागे…, आसामी लोकगीत फगुनेरो मोहाय… और हिमाचली लोकगीत माये नी मेरिए… और सांसों की माला… जैसे गीनों की प्रस्तुति दी. धन्यवाद ज्ञापन मृणाल पाठक ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें