32.1 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Coronavirus in Jharkhand : देश के मुकाबले झारखंड में देर से दोगुने हो रहे कोरोना संक्रमित मरीज

Coronavirus in Jharkhand : रांची : झारखंड में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 39 दिनों में दोगुनी हो रही है. देश में यह दर 19 दिन है. कोरोना से मौत के मामलों को भी देखें, तो झारखंड की मृत्यु दर 0.60 फीसदी है, जबकि देश में यह 2.98 प्रतिशत है. झारखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2492 हो गई है. अब तक 1884 लोगों ने कोरोना की जंग जीती है और वे अपने घर लौट चुके हैं. 15 मरीजों की मौत हो चुकी है. फिलहाल 593 एक्टिव केस हैं. पढ़िए गुरुस्वरूप मिश्रा की रिपोर्ट.

Coronavirus in Jharkhand : रांची : झारखंड में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 39 दिनों में दोगुनी हो रही है. देश में यह दर 19 दिन है. कोरोना से मौत के मामलों को भी देखें, तो झारखंड की मृत्यु दर 0.60 फीसदी है, जबकि देश में यह 2.98 प्रतिशत है. झारखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2492 हो गई है. अब तक 1884 लोगों ने कोरोना की जंग जीती है और वे अपने घर लौट चुके हैं. 15 मरीजों की मौत हो चुकी है. फिलहाल 593 एक्टिव केस हैं. पढ़िए गुरुस्वरूप मिश्रा की रिपोर्ट.

डबलिंग रेट 39 दिन

देश में करीब 19 दिनों में कोरोना के मरीजों की संख्या दोगुनी हो जा रही है, जबकि झारखंड का डबलिंग रेट 39 दिन है. मरीजों का ग्रोथ रेट झारखंड में 1.78 प्रतिशत है, जबकि भारत में 3.68 प्रतिशत है. झारखंड में मरीजों के दोगुने होने की दर 39.33 दिन है, जबकि भारत में यह दर 19.19 दिन है. झारखंड में कोरोना से मृत्यु की दर 0.60 प्रतिशत है, जबकि भारत में 2.98 प्रतिशत है.

Also Read: Coronavirus in Jharkhand LIVE Update : पिछले 24 घंटे में कोरोना के 50 नये केस, झारखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर हुई 2492, 15 मरीजों की मौत
रिकवरी रेट 75.66 फीसदी

रिकवरी रेट के मामले में भी झारखंड देश से बेहतर है. झारखंड का रिकवरी रेट 75.66% है यानी झारखंड में मरीजों के स्वस्थ होने की दर 75.66 प्रतिशत हो गयी है, जबकि भारत में यह दर 59.07 प्रतिशत है.

593 एक्टिव मामले

पिछले 24 घंटे में कोरोना के 50 नये मामलों के साथ अब तक 2492 संक्रमित मरीज मिल चुके हैं. इनमें से 15 संक्रमितों की मौत हो चुकी है, जबकि 1884 संक्रमित स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं. राज्य में 593 एक्टिव केस हैं. सरायकेला में एक ही दिन में सर्वाधिक 25 संक्रमित मरीज मिले हैं, इनमें सीआरपीएफ के 16 जवान शामिल हैं. धनबाद से चार नये संक्रमित मिले हैं. सभी टाटा कोलियरी के हैं. पूर्वी सिंहभूम से 11, साहिबगंज से तीन, देवघर से दो और रांची, रामगढ़, गिरिडीह, दुमका व बोकारो से एक-एक संक्रमित मरीज मिले हैं.

Also Read: दम तोड़ रही सबर आदिम जनजाति, जानिए कैसे हो गयी पांच आदिम जनजाति सबरों की मौत ?
1974 प्रवासी कोरोना पॉजिटिव

राज्य में अब तक 2492 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं. इनमें 1974 प्रवासी हैं. राज्य में रहने वाले 519 लोग ही अब तक पॉजिटिव मिले हैं. झारखंड में इस समय दो लाख 92 हजार 786 लोग होम कोरेंटिन में हैं, जबकि 32 हजार 757 लोग सरकार के बनाये कोरेंटिन सेंटरों में हैं. 5582 लोग ऐसे हैं, जो बाहर से आये हैं.

1.42 लाख सैंपलों की जांच

राज्य में अब तक एक लाख 44 हजार 132 सैंपल लिए जा चुके हैं. इनमें से एक लाख 42 हजार 641 सैंपलों की जांच हो चुकी है.

Posted By : Guru Swarup Mishra

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें