27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

युवा उपन्यासकार नीलोत्पल मृणाल की चर्चित कृति ‘डार्क हॉर्स’ पर बनेगी बॉलीवुड फिल्म

युवा उपन्यासकार एवं कवि नीलोत्पल मृणाल के उपन्यास डार्क हार्स पर फिल्म बनेगी. इस बात की जानकारी खुद नीलोत्पल ने अपने फेसबुक प्रोफ़ाइल के जरिये दी. उन्होंने फेसबुक पर लिखा कि साहित्य अकादमी द्वारा पुरस्कृत उनके पहले उपन्यास डार्क हॉर्स पर बॉलीवुड की एक प्रतिष्ठित फिल्मनिर्माता कम्पनी द्वारा फिल्म निर्माण का काम शुरू किया जा चुका है.

रांची : युवा उपन्यासकार एवं कवि नीलोत्पल मृणाल के उपन्यास डार्क हार्स पर फिल्म बनेगी. इस बात की जानकारी खुद नीलोत्पल ने अपने फेसबुक प्रोफ़ाइल के जरिये दी. उन्होंने फेसबुक पर लिखा कि साहित्य अकादमी द्वारा पुरस्कृत उनके पहले उपन्यास डार्क हॉर्स पर बॉलीवुड की एक प्रतिष्ठित फिल्मनिर्माता कम्पनी द्वारा फिल्म निर्माण का काम शुरू किया जा चुका है.

हिंदयुग्म द्वारा प्रकाशित उपन्यास डार्क हॉर्स पिछले करीब तीन वर्षों से लगातार नॉन फिक्शन (हिंदी कथा साहित्य) कैटेगरी में बेस्ट सेलर रही है. प्रकाशन वर्ष 2015 से ही यह उपन्यास हिंदी पाठक वर्ग के बीच काफी लोकप्रिय रहा है.2016 में साहित्य अकादमी पुरस्कार मिलने के बाद डार्क हॉर्स उपन्यास देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी हिंदी के पाठकों की पहली पसंद बन गया है. आज भी सभी उम्र के पाठकों के बीच इसकी काफी मांग है. हिन्द युग्म के आंकड़ों माने तो डार्क हॉर्स की अब तक 1 लाख से ज्यादा प्रतियां बिक चुकी है.

https://www.facebook.com/photo.php?fbid=3157111717689740&set=a.157563690977906&type=3&theater

नीलोत्पल मृणाल ने बताया कि डार्क हॉर्स हर उस समान्य युवा की कहानी है जिसने अपने कठोर परिश्रम से असाधारण सफलता प्राप्त की. नीलोत्पल के शब्दों में “डार्क हॉर्स रेस का वह विजयी घोड़ा है जिस पर किसी ने दांव नहीं लगाया.”

इस सूचना के बाद नीलोत्पल को देश भर से बधाई संदेश मिल रहे हैं. इस ख़बर के आने के बाद से ही नीलोत्पल के लाखों प्रशंसकों के साथ उनके गृहनगर दुमका में भी खुशी का माहौल है.

Posted By : Rajneesh Anand

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें