खस्सी कटने के बाद मीट को डिब्बे में बंद करके बाजार में बेचा जायेगा. रांची के आसपास के मीट दुकानदार भी अपने खस्सी को इसी स्लटर हाउस में कटवा सकेंगे. स्लटर हाउस को चलाने के लिए रांची नगर निगम संचालक की खोजबीन कर रहा है.
इसके लिए 22 जून तक प्रस्ताव मांगा गया है. 24 जून को टेंडर खुलेगा. स्लटर हाउस का अनुबंध करानेवाले संचालक को रांची शहर में पांच मॉडल मीट शॉप भी आवंटित किया जायेगा. वहां से संचालक खस्सी का मीट बेच पायेगा. जानकारी के अनुसार नगर निगम 10 सालों के लिए संचालक को जिम्मेदारी देगा.