गिरिडीह/रांची: पुलिस ने माले नेता राजकुमार यादव को नामांकन के तुरंत बाद गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी के बाद राजकुमार की न्यायालय में पेशी हुई. वहां पांच-पांच हजार के दो निजी मुचलके पर कोर्ट ने राजकुमार को जमानत दे दी. इससे पूर्व गिरफ्तारी के बाद राजकुमार को चिकित्सा जांच के लिए सदर अस्पताल लाया गया.
यहां के बाद पुलिस हिरासत में राजकुमार की पेशी मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी सह अवर न्यायाधीश द्वितीय विजय कुमार सिंह की अदालत में हुई. नगर थाना कांड संख्या 273/2010 के तहत हुई इस गिरफ्तारी के बाद कोर्ट में पेश होने के उपरांत राजकुमार के अधिवक्ता ने बेल बांड दाखिल किया. अदालत ने प्राथमिकी में जमानतीय धारा होने के कारण राजकुमार को जमानत दे दी.