28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मिलावटी सरसों तेल के धंधे का खुलासा, एसडीओ भोर सिंह यादव पहुंचे अपर बाजार और मच गया हड़कंप

रांची : एसडीओ भोर सिंह यादव ने गुरुवार को मिलावटी सरसों तेल के गोरखधंधे का खुलासा किया़ श्री यादव ने अपर बाजार की चार दुकान व एक गोदाम में छापेमारी कर उसे सील कर दिया़ राज ट्रेडर्स की दो दुकानों के अलावा छापड़िया ट्रेडर्स की दाे दुकानों को सील किया गया. इसके बाद एसडीओ ने […]

रांची : एसडीओ भोर सिंह यादव ने गुरुवार को मिलावटी सरसों तेल के गोरखधंधे का खुलासा किया़ श्री यादव ने अपर बाजार की चार दुकान व एक गोदाम में छापेमारी कर उसे सील कर दिया़ राज ट्रेडर्स की दो दुकानों के अलावा छापड़िया ट्रेडर्स की दाे दुकानों को सील किया गया. इसके बाद एसडीओ ने राज ट्रेडर्स के हिंदपीढ़ी लेक रोड स्थित गोदाम में छापामारी की.

यहां कई ब्रांड के खाली टीन, नकली तेल, झांस के लिए केमिकल,चाकू, टीन सील करने की मशीन आदि मिले़ गोदाम में जीओ, टेलीफोन, दादी मां, गुरुकुल,धनलक्ष्मी, जॉय व एटीएम ब्रांड के लेबल लगे खाली टीन मिले़ वहीं मिलावटी तेल एक टब मेें रखे हुए थे़ राज ट्रेडर्स में छापामारी के दौरान लोकल ब्रांड झूला के तेल के टिन मिले. पाम आॅयल में रंग और केमिकल मिला कर उसे सरसों तेल बनाये जाने की सामग्री जब्त की गयी.

एसडीओ टीम के साथ हाथापाई, जमादार के साथ मारपीट : एसडीओ व उनकी टीम ने शाम सात बजे अपर बाजार की बूचर गली स्थित राज ट्रेडर्स में मिलावटी तेल की मिनी फैक्टरी में छापामारी की. छापेमारी के दौरान एसडीओ की टीम को विरोध का सामना भी करना पड़ा़ राज ट्रेडर्स के संचालक पंकज गुप्ता ने जमादार इंदल राय के साथ हाथपाई की और मारपीट की़ उनकी वरदी भी फाड़ दी. एसडीओ के साथ भी दुर्व्यवहार किया़.

इस दौरान अपर बाजार में अफरा-तफरी मच गयी. कई दुकानों के शटर गिर गये. कोतवाली पुलिस को भी छापामारी के दौरान बुला लिया गया. एसडीओ के साथ कार्यपालक दंडाधिकारी सागर कुमार भी थे. दुकान में छापामारी के दौरान टीम ने पंकज गुप्ता व राजेश गुप्ता के घर की भी तलाशी ली. हाथापाई करने वाले पंकज गुप्ता व प्रज्ज्वल को हिरासत में ले लिया गया है. वहीं राजेश गुप्ता, कमल छापड़िया को पूछताछ के लिए कोतवाली ले जाया गया. हाथापाई करने वाले के खिलाफ सरकारी काम में बाधा व मारपीट की प्राथमिकी दर्ज की जायेगी़.

एक टीन में अलग-अलग ब्रांड के दो रैपर : इसके बाद एसडीओ ने बकरी बाजार के समीप स्थित राज ट्रेडर्स कह दूसरी दुकान को भी सील कर दिया. बाद में उसी रोड में स्थित छापड़िया ट्रेडर्स में भी छापामारी की. दुकान के अंदर जाकर पूरे ब्रांड की जांच की गयी. जांच के दौरान पाया गया कि तेल की टीन में दो रैपर लगे थे. पहला रैपर महाकोष का लगा था. उसके ऊपर सहेली ब्रांड का रैपर लगा था.
पंडरा से एक्सपायरी तेल लाकर री यूज्ड के लिए बनाया जाता है : हिंदपीढ़ी के लेक रोड स्थित राज ट्रेडर्स के गोदाम में भी एसडीओ ने छापामारी की. वहां विभिन्न लोकल ब्रांड के तेल के टीन, मिलावटी तेल, झांस वाला केमिकल व टीन सील करने वाला सामान मिला. वहीं, एक ऑटो चालक ने एसडीओ काे बताया कि पंडरा से एक्सपायरी तेल लाकर उसमें केमिकल व एसेंस मिला कर उसे री यूज्ड के लायक बनाया जाता है. फिर उसे मार्केट में बिक्री के लिए लाया जाता है.
पंडरा बाजार समिति के उत्पादों का दुरुपयोग हो रहा है़ लोगाें के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है़ गोदाम व दुकानों में मिलावटी तेल तैयार किया जा रहा है. गोदाम का लाइसेंस भी नहीं है.
भोर सिंह यादव, एसडीओ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें