17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेल डीजी ने नक्सल प्रभावित इलाके का किया हवाई सर्वेक्षण

रांची: राज्य में नक्सली वारदात के बाद रेलवे सुरक्षा बल के अधिकारी व जवानों को अधिक चौकस किया गया है. रेलवे सुरक्षा बल के डीजी एसके भगत राज्य के दौरे पर हैं. उन्होंने राज्य के कई संवेदनशील इलाके का हवाई सर्वेक्षण किया. रेलवे संपत्तियों, रेल लाइनों की सुरक्षा का जायजा लिया अौर अधिकारियों के साथ […]

रांची: राज्य में नक्सली वारदात के बाद रेलवे सुरक्षा बल के अधिकारी व जवानों को अधिक चौकस किया गया है. रेलवे सुरक्षा बल के डीजी एसके भगत राज्य के दौरे पर हैं. उन्होंने राज्य के कई संवेदनशील इलाके का हवाई सर्वेक्षण किया. रेलवे संपत्तियों, रेल लाइनों की सुरक्षा का जायजा लिया अौर अधिकारियों के साथ इस पर चर्चा भी की. उन्होंने निरीक्षण के बाद शनिवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि राज्य के कई रेलवे स्टेशन व रेलवे लाइन अति संवेदनशील इलाके में आते हैं.

इसलिए वे सॉफ्ट टारगेट के रूप में रेलवे संपत्ति को ही निशाना बनाते हैं, जिससे हमलोगों की चिंता बढ़ गयी है. हमलोग काफी सचेत हो गये हैं. हमारे जवानों को भी सचेत किया गया है.

उन्हें अत्याधुनिक सुविधा मुहैया करायी गयी है, जिसके माध्यम से वे निगरानी कर रहे हैं. सीआइसी सेक्शन में नक्सली वारदात को देखते हुए उन इलाकों में अतिरक्ति रेलवे सुरक्षा बलों की तैनाती की जायेगी. उन्होंने डुमरी रेलवे स्टेशन में नक्सली वारदात के संदर्भ में भी अधिकारियों से चर्चा की . उन्होंने राज्य सरकार व पुलिस विभाग के डीजीपी व आइजी ऑपरेशन से भी मुलाकात की अौर कहा कि राज्य सरकार से उन्हें पूरा सहयोग मिल रहा है .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें