Advertisement
एक जून से मिशन 2019 का आगाज करेगी भाजपा
राज्य के 24 हजार बूथों पर प्रवास करेंगे पार्टी के हजारों कार्यकर्ता रांची : प्रदेश भाजपा ने मिशन 2019 के आगाज की तैयारी पूरी कर ली है. राज्य में एक जून को इस कार्यक्रम की शुरुआत की जायेगी, जो 15 जून तक चलेगी. पार्टी ने वर्ष 2019 में होनेवाले लोकसभा व विधानसभा चुनाव को लेकर […]
राज्य के 24 हजार बूथों पर प्रवास करेंगे पार्टी के हजारों कार्यकर्ता
रांची : प्रदेश भाजपा ने मिशन 2019 के आगाज की तैयारी पूरी कर ली है. राज्य में एक जून को इस कार्यक्रम की शुरुआत की जायेगी, जो 15 जून तक चलेगी. पार्टी ने वर्ष 2019 में होनेवाले लोकसभा व विधानसभा चुनाव को लेकर संगठन की सबसे निचली इकाई को सशक्त करने की रणनीति बनायी है. इसको लेकर जिला विस्तारक योजना प्रमुखों की बैठक हो चुकी है. इसके तहत पार्टी राज्य की 24 हजार बूथ कमेटियों का नये सिरे से गठन करेगी.
सभी बूथ कमेटी के कार्यकर्ताओं का डाटा बैंक तैयार किया जायेगा. इसमें प्रदेश, जिला व मंडल स्तर के कार्यकर्ता बूथों पर प्रवास करेंगे. इस दौरान संबंधित बूथ क्षेत्र में रहनेवाले प्रभावशाली व्यक्ति का फोन नंबर सहित डाटा तैयार किया जायेगा. इसी प्रकार उस क्षेत्र में सबसे अधिक आबादी किस जाति की है. कौन-कौन से प्रभावशाली नेता हैं, उनकी सूची तैयार की जायेगी. इसी सूची को प्रदेश स्तर से लेकर केंद्रीय नेतृत्व को सौंपा जायेगा.
इसके बाद पार्टी के वरिष्ठ नेता इनसे संपर्क कर रणनीति तैयार करेंगे. यही नहीं बूथों पर प्रवास के दौरान पार्टी के कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों को पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जीवन दर्शन के ऊपर छपी पुस्तक का वितरण करेंगे. वहीं, केंद्र व राज्य सरकार की ओर से चलायी जा रही कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जायेगी. पार्टी ने राज्य के लगभग 60 लाख घरों में इस पुस्तक के वितरण का लक्ष्य तय किया है.
सीएम छत्तीसगढ़ के दुर्ग में एक दिन करेंगे प्रवास : भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व के निर्देश पर देश भर में यह कार्यक्रम चलाया जा रहा है. इसमें पार्टी के शीर्ष से लेकर निचले स्तर के नेताओं को जिम्मेवारी सौंपी गयी है. भाजपा शासित राज्यों के सीएम को एक दिन दूसरे राज्य के एक बूथ में प्रवास करना है. झारखंड के सीएम का कार्यक्रम छत्तीसगढ़ के दुर्ग में रखा गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement