22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रघुनाथ मुरमू के नाम से साहित्य सम्मान दिया जायेगा : मुख्यमंत्री

बहरागोड़ा/रांची: साहित्य के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करनेवाले लोगों को हर वर्ष पंडित रघुनाथ मुरमू साहित्य सम्मान दिया जायेगा. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने पंडित रघुनाथ मुरमू की जयंती पर राजनगर के दुर्गापूजा मैदान में आयोजित भाजपा के प्रमंडल स्तरीय अनुसूचित जनजाति सम्मेलन में यह घोषणा की़. इससे पहले बुधवार को बहरागोड़ा के कोषाफालिया में ऑल […]

बहरागोड़ा/रांची: साहित्य के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करनेवाले लोगों को हर वर्ष पंडित रघुनाथ मुरमू साहित्य सम्मान दिया जायेगा. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने पंडित रघुनाथ मुरमू की जयंती पर राजनगर के दुर्गापूजा मैदान में आयोजित भाजपा के प्रमंडल स्तरीय अनुसूचित जनजाति सम्मेलन में यह घोषणा की़.

इससे पहले बुधवार को बहरागोड़ा के कोषाफालिया में ऑल इंडिया सरना धर्म चेमेद आसड़ा के तहत सरना के धर्मगुरु बनाव मुरमू और पंडित रघुनाथ मुरमू के जयंती समारोह में उन्होंने कहा कि संस्कृति और प्रकृति के रक्षक तथा बलिदानी आदिवासी अब जाग रहे हैं. आदिवासी जागें और समाज को बदल डालें. 70 साल तक कांग्रेस ने मुसलमानों को और झारखंड नामधारी दलों ने आदिवासियों को सिर्फ ठगा है. आपके कंधे पर बंदूक रख कर चलाने वालों से सावधान रहें. पंडित रघुनाथ मुरमू ने ओलचिकी की रचना कर आदिवासी साहित्य को एक नया आयाम दिया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने पंडित रघुनाथ मुरमू की मूर्ति का अनावरण भी किया़.
राज्य में कंबल का प्लांट लगेगा :मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार महिलाओं को स्वावलंबी बनाना चाहती है. उद्यमी सखी मंडल का गठन होगा. सभी को प्रशिक्षण दिया जायेगा. राज्य में कंबल का प्लांट लगेगा. प्रशिक्षित महिलाएं कंबल, चूड़ी औैर साड़ी बनायेंगी.
काला झंडा लेकर जा रही महिलाओं को पुलिस ने रोका : बहरागोड़ा के कोषाफालिया में बुधवार को आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए मुख्यमंत्री रघुवर दास का विरोध करने जा रही महिलाओं को बासदा चौक पर पुलिस ने रोक दिया. महिलाएं हाथों में काला झंडा लेकर गाजे-बाजे के साथ जुलूस की शक्ल में आगे बढ़ रही थी़ं.
प्राथमिक विद्यालयों में होगी ओलचिकी की पढ़ाई
सीएम ने कहा कि साहित्य किसी भी समाज का दर्पण होता है. राज्य के प्राथमिक विद्यालयों में ओलचिकी की पढ़ाई होगी. पंडित मुरमू ने 1936 में ओलचिकी की रचना की और 1940 में किताब लिखी. इस भाषा का प्रचार-प्रसार किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार अगले दो वर्ष में राज्य के जाहेर स्थानों व सरना स्थलों का सौंदर्यीकरण करायेगी. सौंदर्यीकरण की राशि जाहेर स्थान के पुजारी को दी जायेगी.
भाजपा ने किसकी जमीन छीन ली है, बतायें
सीएम ने कहा कि झारखंड नामधारी दलों के नेता और कुछ संस्थाएं यह कह कर आदिवासियों को गुमराह कर रही है कि भाजपा जमीन छीन लेगी. आप यह बतायें कि तीन साल में भाजपा ने किस आदिवासी की जमीन छीनी है. ऐसे लोग चाहते हैं कि आदिवासी गरीब रहे, ताकि विभेद कर वोट बैंक तैयार किया जा सके. सीएम ने कहा कि समाज के अंतिम चेहरे तक विकास पहुंचे, यही लक्ष्य है. सभी भूमिहीनों और आवास विहीन लोगों की सूची बन गयी है. सभी को रोजगार मिलेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें