Advertisement
रांची का युवक पेलोलडैम में डूबा
हादसा. काफी कोशिश के बावजूद शाम तक नहीं निकाला जा सका था खूंटी : मुरहू थाना क्षेत्र के पेलोल डैम में डूब जाने से बुधवार को रांची के टमटम टोली (कांटाटोली) निवासी अर्पण तुषार (17) की मौत हो गयी. अर्पण के पिता दीपक मिंज व माता श्रीमती मिंज पतरातू रेलवे विभाग में कार्यरत हैं. देर […]
हादसा. काफी कोशिश के बावजूद शाम तक नहीं निकाला जा सका था
खूंटी : मुरहू थाना क्षेत्र के पेलोल डैम में डूब जाने से बुधवार को रांची के टमटम टोली (कांटाटोली) निवासी अर्पण तुषार (17) की मौत हो गयी. अर्पण के पिता दीपक मिंज व माता श्रीमती मिंज पतरातू रेलवे विभाग में कार्यरत हैं. देर शाम तक पुलिस स्थानीय लोगों के सहारे डैम के गहरे पानी से शव को निकालने की कोशिश की, पर शाम सात बजे तक कोई सफलता नहीं मिली है.
क्या है घटना
खूंटी के टेक्निकल ट्रेनिंग सेंटर फूदी में इलेक्ट्रिशियन की पढ़ाई कर रहे अर्पण तुषार, जीवन कुजूर व जुनूल आईंद बुधवार को अपराह्न दो बजे सेंटर से क्लास कर पेलोल डैम नहाने के लिए स्कूटी (जेएच1सीएच 6477)से गये.
अर्पण व जीवन उक्त प्रशिक्षण केंद्र के छात्रावास में रह कर पढ़ाई करते हैं, जबकि जुनूल आईंद खूंटी के खूंटीटोली स्थित अपने घर से संस्थान आना-जाना कर पढ़ाई किया करता है.
साथ रहे दोस्तों के मुताबिक नहाने के क्रम में तीनों एक साथ डैम के पानी मेें उतरे. इसी बीच अर्पण तुषार गहरे पानी में चला गया. दोस्तों के मुताबिक अर्पण को तैरना आता था, फिर भी गहरे पानी में डूबने लगा. सभी ने शोर मचायी, इसी बीच अर्पण गहरे पानी में समा गया. सूचना मिलते ही मुरहू थाना के सअनि सुरेश पासवान ने तैराक लक्ष्मण महतो व कृष्णा नायक को शव को ढूंढ़ने के लिए पानी में उतारा, पर कोई सफलता नहीं मिली. देर शाम तक मुरहू से तैराक लाने की तैयारी चल रही थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement