रांची : सीसीएल में आयोजित चंपारण सत्याग्रह शताब्दी समारोह में राज्यसभा के पूर्व सांसद देवदास आप्टे ने कहा कि लोगों में आजकल देशभक्ति की भावना समाप्त हो रही है. लोग एक दूसरे से कटते जा रहे हैं. इसे जोड़ने की जरूरत है. समाज के अंतिम व्यक्ति तक विकास पहुंचाने के लिए काम करना होगा.
पंडित दीन दयाल की इस भावना के साथ आज काम करने की जरूरत है. मंगलवार को मुख्यालय के विचार मंच में चंपारण सत्याग्रह के मौके पर अच्छा प्रदर्शन करने वाले 30 कर्मियों को सम्मानित किया गया. श्री आप्टे ने कहा कि केंद्र की वर्तमान सरकार समाज के अंतिम व्यक्ति के लिए काम कर रही है. महात्मा गांधी भी चाहते थे कि समाज के अंतिम व्यक्ति का विकास हो.
सीसीएल में भी सबका साथ-सबका विकास : सीसीएल के सीएमडी गोपाल सिंह ने कहा कि कंपनी में सबका साथ-सबका विकास के एजेंडे पर काम हो रहा है. कंपनी उत्पादन के साथ-साथ लोगों के विकास पर भी ध्यान दे रही है. पिछले कुछ वर्षों से कंपनी का उत्पादन में विकास दर देश की दूसरी कंपनियों से ज्यादा है. गरीब-ग्रामीणों के लिए कायाकल्प मॉडल से काम हो रहा है.
खेलगांव, सीसीएल के लाल व लाडली इसके उदाहरण हैं. कंपनी पंडित दीन दयाल के अंत्योदय के सपने को पूरा करना चाहती है. इस मौके पर कंपनी के सभी निदेशक भी मौजूद थे. इससे पूर्व टाना भगतों ने महात्मा गांधी के चित्र की पूजा की.