Advertisement
20 माउंटेड फॉगिंग मशीन खरीदेगा रांची नगर निगम
रांची : मच्छरों के आतंक से राजधानी के लोगों को निजात दिलाने के लिए नगर निगम 20 ऑटो माउंटेड फॉगिंग मशीन खरीदेगा. नयी मशीनों से राजधानी के सभी इलाकों में फॉगिंग करायी जायेगी. उक्त बातेें मंगलवार को विश्व मलेरिया दिवस पर सिविल सर्जन कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में सिविल सर्जन डॉ शिवशंकर हरिजन ने कहीं. […]
रांची : मच्छरों के आतंक से राजधानी के लोगों को निजात दिलाने के लिए नगर निगम 20 ऑटो माउंटेड फॉगिंग मशीन खरीदेगा. नयी मशीनों से राजधानी के सभी इलाकों में फॉगिंग करायी जायेगी. उक्त बातेें मंगलवार को विश्व मलेरिया दिवस पर सिविल सर्जन कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में सिविल सर्जन डॉ शिवशंकर हरिजन ने कहीं.
सिविल सर्जन ने बताया कि मलेरिया के राेकथाम के लिए लोगों को जागरूक करना होगा. बीमारी की गंभीरता के बारे में बताना होगा. अपने-अपने क्षेत्र में पानी जमा होनेवाले स्थानों पर मिट्टी तेल, जला हुआ तेल एवं बिल्चिंग पाउटर का छिड़काव करना होगा. मलेरिया पदाधिकारी राजकुमार लाल ने कहा कि पिछले चार सालों में मलेरिया से होनेवाली मौतों की संख्या में कमी आयी है.
अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी नीलम चौधरी ने कहा कि लोगों को घर व बाहर दोनों जगह साफ-सफाई के लिए जागरूक करना होगा. डॉ डीएस प्रसाद ने कहा कि क्राेनिकल मलेरिया के मरीजाें की संख्या बढ़ गयी है, लेकिन वैक्सीन का निर्माण किया जा रहा है. वैक्सीन आ जाने के बाद मलेरिया पर नियंत्रण लग सकेगा. मौके पर जिला मलेरिया पदाधिकारी डॉ मंजू, नीलम कुमारी एवं महेश कुमार आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement