रांची : शनिवार को लगभग आधी राजधानी में छह घंटे से ज्यादा समय तक बिजली कटी रही. हटिया ग्रिड में मरम्मत किये जाने के नाम पर बिजली काटी गयी.
बताया गया कि हटिया ग्रिड में हाफ मेन बस बार में मरम्मत किये जाने के कारण बिजटी काट दी गयी थी. इसके चलते हरमू, रातू चट्टी, टाटीसिलवे, ब्रांबे, बेड़ो व राजभवन सब स्टेशनों से शनिवार को दिन के 10 से तीन बजे तक बिजली बंद थी. इस कारण हरमू, रातू, काठीटांड़, न्यू पिर्रा, ब्रांबे, बेड़ी सहित कई अन्य इलाके के उपभोक्ताओं को बिजली नहीं मिली. वहीं राजभवन सब स्टेशन के 11 केवी पहाड़ी फीडर व रातू रोड फीडर से भी लाइन मरम्मत के कारण बिजली बंद थी. इस कारण हरमू रोड, रातू रोड सहित अन्य संबंधित इलाके में उपभोक्ता को बिजली नहीं मिली.
वहीं कोकर शहरी सब स्टेशन के नामकुम फीडर से केसी राय मेमोरियल अस्पताल के समीप केबल कट जाने के कारण प्रात: चार से दिन के 11 बजे तक बिजली बंद रही. इस कारण सर्कुलर रोड, वर्द्धमान कंपाउड,नगड़ा टोली सहित बड़े इलाके में उपभोक्ता को बिजली नहीं मिली.
शुक्रवार की रात भी कट गयी थी बिजली : शुक्रवार की रात को आयी आंधी व बारिश के कारण राजधानी रांची के बड़े इलाके में घंटों बिजली गुल रही. इससे लोगों को काफी परेशानी हुई. वहीं बिजली कड़कने की वजह से सभी सब स्टेशनों से लगभग आधा घंटा के लिए बिजली की आपूर्ति बाधित हो गयी थी. आधा घंटा तक पूरी राजधानी अंधेरी में रही. आंधी व बारिश थमने के बाद आपूर्ति बहाल की गयी. कई इलाके में इस वजह से आयी खराबी के कारण सुबह में बिजली बहाल की गयी.
आज भी कई इलाकों में गुल रहेगी बिजली विभाग ने कहा, की जायेगी लाइन की मरम्मत
खेलगांव सब स्टेशन के 11 केवी सिमप्लेक्स, सेंट्रल जेल फीडर, महिला बटालियन फीडर, नागार्जुन व गाड़ी गांव फीडर से रविवार को दिन के 11 से शाम पांच बजे तक बिजली बंद रहेगी. इस अवधि में लाइन मरम्मत का कार्य किया जायेगा. इस कारण खेलगांव स्टेडियम, सेंट्रल जेल, मेघा डेयरी, गाड़ीगांव, राज्य संग्रहालय, पोल्ट्री फार्म, जैप 10, नागार्जुन परिसर सहित अन्य इलाके में उपभोक्ता को बिजली नहीं मिलेगी.