Advertisement
सेना पर हमला करनेवालों पर बरसायें बम : प्रवीण तोगड़िया
हिंदुओं को समृद्ध बनाने के लिए छह योजनाओं पर काम कर रही विहिप रांची : विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय कार्याध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि कश्मीर में सेना पर हमला करनेवाले देशद्रोही हैं. वह भारत को चुनौती दे रहे हैं. सेना को इन पर बम बरसा कर खत्म कर देना चाहिए. उन्होंने कहा कि […]
हिंदुओं को समृद्ध बनाने के लिए छह योजनाओं पर काम कर रही विहिप
रांची : विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय कार्याध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि कश्मीर में सेना पर हमला करनेवाले देशद्रोही हैं. वह भारत को चुनौती दे रहे हैं. सेना को इन पर बम बरसा कर खत्म कर देना चाहिए. उन्होंने कहा कि पिछले 70 वर्षों में देश में विकास नहीं, विनाश हुआ है.
सरकार लोगों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने में फेल रही है. 1975 में एमबीबीएस की फीस मात्र 300 रुपये होती थी, आज इसकी फीस बढ़ कर एक करोड़ तक पहुंच गयी है. 10 रुपये की दवा 100 रुपये में मिल रही है. आखिर हमने कौन-सा भारत बनाया है. श्री तोगड़िया रविवार को विहिप के प्रांत कार्यालय में प्रेस वार्ता में बोल रहे थे.
उन्होंने कहा कि विहिप देश में हिंदुओं की समृद्धि के लिए छह योजनाओं पर काम कर रही हैै. पहला है हर हिंदू को खाना. इसके तहत प्रत्येक दिन एक मुट्ठी चावल एक झोली में डालना है.
एकादशी के दिन विहिप के प्रतिनिधि इस थैली का संग्रह करेंगे. इस थैली को गरीब हिंदुओं के बीच बांटा जायेगा. दूसरा लक्ष्य है शिक्षित हिंदू, समृद्ध हिंद. इसके तहत 52 हजार गांवों में 20 लाख बच्चों को शिक्षित करने का लक्ष्य रखा गया है. इसमें तीन हजार गांव झारखंड के भी हैं. एक लाख हाइस्कूल में बच्चों को शिक्षा दी जायेगी. बच्चों के पढ़ने के लिए 156 हॉस्टल खोलने की योजना है. तीसरा है हर हिंदू को डॉक्टर मुहैया कराना. इस योजना के तहत अब तक देश के 10 हजार डॉक्टरों को जोड़ा गया है. डॉक्टर प्रत्येक दिन संस्था के आग्रह पर एक मरीज का मुफ्त में इलाज करेंगे. हर युवा को रोजगार देने के लिए एक से तीन माह का प्रशिक्षण दिया जायेगा़.
गोबर खाद के इस्तेमाल की दी जायेगी ट्रेनिंग
प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि हिंदुओं को व्यवसाय से जोड़ने के लिए कम कीमत पर गारमेंट्स उपलब्ध कराया जायेगा. वहीं किसानों की आय को दोगुना करने के लिए गाय के गोबर को खाद के तौर पर इस्तेमाल करने के लिए ट्रेनिंग दी जायेगी. हिंदुओं की भावना के अनुरूप शीघ्र राम मंदिर का निर्माण होगा. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि निजी स्कूलों की फीस नॉमिनल होना चाहिए. मेरिट के आधार पर 10 से 30 प्रतिशत बच्चों को फीस में छूट देकर पढ़ाना चाहिए.
मरीजों का देश बनता जा रहा है भारत
रांची : स्वस्थ लोगों का देश आज मरीजों का देश बन गया है. यह केवल गलत लाइफस्टाइल के लिए कारण हुआ है. आज देश में बीपी के 20 करोड़ , डायबिटीज के 22 करोड़ व मोटापा के 15 करोड़ मरीज हो गये हैं. यह बातें विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय कार्याध्यक्ष डॉ प्रवीण तोगड़िया ने कही. श्री तोगड़िया जेसीआइ, रांची द्वारा रविवार को आयोजित सम्मान समारोह में बोल रहे थे.
उन्होंने कहा कि आप इंडिया हेल्थ लाइन के हेल्थ एंबेसडर बन कर किसी की जान बचा सकते हैं. महीने में चार रविवार में एक रविवार आपको देना होगा. 34 शहरों में चार हजार से अधिक हेल्थ एंबेसडर काे प्रशिक्षण दिया गया है. एक लाख हेल्थ एंबेसडर बनाने का लक्ष्य है. ये हेल्थ एंबेसडर घर-घर जाकर बीपी, डायबिटीज, एनिमिया आदि की जांच करेंगे, ताकि समय रहते लोगों को बीमारी का पता चल सके.
रांची में दो हजार ब्लड डोनर बनाने का लक्ष्य
श्री तोगड़िया ने कहा कि रांची में दो हजार ब्लड डोनर बनाने का लक्ष्य है. ब्लड फॉर इंडिया एप बनाया गया है. इसमें पूरी जानकारी भरने के बाद तुरंत लोगों को मदद मिलेगी.
आज 52,000 गांवों में 20 लाख बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा दी जा रही है. इसके बाद जेसीआइ, रांची ने हिंदू हेल्पलाइन के लिए एक एंबुलेंस की चाबी डॉ प्रवीण तोगड़िया को सौंपी. इससे पूर्व रांची जिला मारवाड़ी सम्मेलन के महामंत्री मनोज बजाज व संगठन मंत्री प्रमोद सारस्वत ने डॉ प्रवीण तोगड़िया को इलाइची से बना माला पहना कर सम्मानित किया. साथ ही एक ज्ञापन भी सौंपा. मौके पर जेसीआइ, रांची के अध्यक्ष अभिनव मंत्री, निखिल मोदी, वीरेंद्र साहू, नागेंद्र पांडेय, केशव राजू, संजीव तुलस्यान, राकेश मुरारका, विजय छापड़िया आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement