17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लिट्टीपाड़ा उपचुनाव: राजनीतिक दलों ने झोंकी ताकत, शिबू व हेमंत कर रहे इलाकों का दौरा आज थमेगा प्रचार, मतदान नौ को

रांची: लिट्टीपाड़ा उप चुनाव को लेकर सात अप्रैल की शाम प्रचार थम जायेगा. यहां नौ अप्रैल को मतदान होना है. इसको लेकर राजनीतिक दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. मुख्यमंत्री रघुवर दास भी गुरुवार को संताल परगना में रहे. इस दौरान उन्होंने पार्टी के प्रमुख नेताओं के साथ बैठक कर चुनाव में जीत […]

रांची: लिट्टीपाड़ा उप चुनाव को लेकर सात अप्रैल की शाम प्रचार थम जायेगा. यहां नौ अप्रैल को मतदान होना है. इसको लेकर राजनीतिक दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. मुख्यमंत्री रघुवर दास भी गुरुवार को संताल परगना में रहे. इस दौरान उन्होंने पार्टी के प्रमुख नेताओं के साथ बैठक कर चुनाव में जीत दर्ज करने की रणनीति बनायी. साहेबगंज में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं में उत्साह बढ़ गया है.
आखिरी दिन कार्यकर्ता विकास व विपक्षी दलों के आदिवासी विरोधी होने का मुद्दा बना कर चुनाव प्रचार में जोर लगायेंगे. भाजपा नेताओं ने बूथ कमेटी के कार्यकर्ताओं को भी कई दिशा निर्देश दिये. इधर, झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन व हेमंत सोरेन ने भी लिट्टीपाड़ा के कई इलाकों का दौरा कर सीएनटी-एसपीटी के सरलीकरण का मुद्दा उठाया. साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साहेबगंज दौरे पर आपत्ति जतायी है. इधर, झाविमो सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने भी गुरुवार को क्षेत्र में प्रचार अभियान चला कर पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने की अपील की.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे से भाजपाइयों में उत्साह
भाजपा ने प्रधानमंत्री के साहेबगंज के कार्यक्रम को नये संताल परगना की शुरुआत बतायी. प्रदेश प्रवक्ता जेबी तुबिद ने कहा कि गंगा नदी पर पुल और बंदरगाह के शिलान्यास और गोविंदपुर-साहेबगंज रोड के उदघाटन से संताल परगना में विकास का द्वार खुल गया. श्री तुबिद ने कहा कि दशकों से उपेक्षित संताल परगना अब विकास के मुख्यधारा से जुड़ जायेगा. जो काम दूसरी सरकार नहीं कर पायी, उसे भाजपा शासित सरकार ने कर दिखाया. प्रधानमंत्री ने जनजाति समुदाय और संताल परगना क्षेत्र से चुनाव के समय किया गया अपना वादा निभाया. प्रतुल शाहदेव ने कहा कि प्रधानमंत्री की ऐतिहासिक साहेबगंज सभा ने तय कर दिया है कि आनेवाले दिनों में संताल में एक बड़ा राजनीतिक परिवर्तन आने वाला है. जनता ने संताल परगना में अब तक कि सबसे बड़ी रैली कर के हेमंत सोरेन को जवाब दे दिया है. जिस संताल को झामुमो ने विकास से दूर रखा था, उसे आज प्रधानमंत्री ने मुख्यधारा से डॉयरेक्ट कनेक्शन दे दिया. प्रवक्ता प्रवीण प्रभाकर ने कहा है कि अटल बिहारी वाजपेयी ने अलग राज्य दिया. नरेंद्र मोदी-रघुवर दास के नेतृत्व में राज्य का विकास हो रहा है. झामुमो ने संताल क्षेत्र उपेक्षा की. अब भाजपा सुध ले रही है.
पीएम का भाषण प्रलोभन से भरपूर कार्रवाई करे चुनाव आयोग : झामुमो
रांची. झामुमो ने साहेबगंज में गंगा पुल के शिलान्यास समारोह में पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा दिये गये भाषण को प्रलोभन से भरपूर बताया है. झामुमो ने कहा कि पीएम का भाषण लिट्टीपाड़ा उपचुनाव को प्रभावित करनेवाला है. झामुमो ने भारत के मुख्य निर्वाचन आयोग को शिकायत पत्र लिख कर कार्रवाई का आग्रह किया है़ झामुमो महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य द्वारा भेजे गये पत्र में चुनाव आयोग से कहा गया है कि प्रधानमंत्री ने जनता को गुमराह करने के लिए राज्य सरकार की उपलब्धियों का बखान किया. अपने संबोधन में उन्होंने आदिम जनजाति के रूप में अन्य की उपेक्षा करते हुए केवल पहाड़िया जनजाति को संबोधित किया. लिट्टीपाड़ा, अमरापाड़ा, गोपिकांदर, हिरणपुर जैसे प्रखंडों में रहनेवाले पहाड़िया जनजाति का सर्वाधिक प्रतिशत लिट्टीपाड़ा विधानसभा क्षेत्र के अंदर है. प्रधानमंत्री ने उनके उत्थान में किये गये पूर्व के कार्यों को खारिज करते हुए अपनी सरकार द्वारा इकलौती कल्याणकारी योजना चलाने का दावा कर मतदाताओं को प्रलोभन दिया. पत्र में झामुमो ने भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता जेबी तुबिद पर भी चुनाव आयोग का ध्यान आकृष्ट कराया है. कहा है कि श्री तुबिद राज्य सरकार की मुख्य सचिव राजबाला वर्मा के पति हैं. वह पूर्व में राज्य सरकार के अधिकारी के रूप में महत्वपूर्ण पदों पर सेवारत रहे हैं. लिट्टीपाड़ा उपचुनाव में उनकी जरूरत से ज्यादा सक्रियता प्रशासनिक व्यवस्था पर नियंत्रण करने के लिए है.
झामुमो ने प्रशासन द्वारा भाजपा के पक्ष में मतदान कराने और इवीएम में छेड़छाड़ की आशंका जताते हुए कदाचार, प्रलोभन और भयमुक्त चुनाव सुनिश्चित कराने का आग्रह किया है.
लिट्टीपाड़ा में जनसभा में बोले बाबूलाल मरांडी पैसों की राजनीति कर रहे भाजपा और झामुमो
पाकुड़: भाजपा-झामुमो मुद्दे की नहीं, मुद्रा की राजनीति कर रहे हैं. झारखंड के 16 साल के शासनकाल में सत्ता में सबसे ज्यादा यही दोनों पार्टी रही है. राज्य का जो हाल है, वह काफी चिंतनीय है. उक्त बातें पूर्व मुख्यमंत्री सह झाविमो सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने लिट्टीपाड़ा के करमाटांड़ फुटबॉल मैदान में चुनावी सभा में कही.
उन्होंने कहा कि आज संताल परगना क्षेत्र की जो दुर्दशा है, इसके लिए यही दोनों ही पार्टियां जिम्मेदार हैं. सरकार कह रही है कि विकास हो रहा है, पर ऐसा कुछ भी नहीं है. झामुमो भी पिछले 40 वर्षों से लगातार लिट्टीपाड़ा विधानसभा क्षेत्र में जमे हुए है. यहां की जनता ने लगातार एक ही पार्टी पर भरोसा जताया है. बदले में यहां के लोगों को बेरोजगारी मिली है. आज भी लोग यहां से बड़े पैमाने पर पलायन कर रहे हैं. यहां के लोगों को अब जागना होगा. भाजपा परिवर्तन की बात करती है. परिवर्तन लाना भी चाहिए पर भाजपा और झामुमो से इस क्षेत्र का विकास होने वाला नहीं है. केवल झाविमो ही एक विकल्प है. उन्होंने लोगों से झाविमो के पक्ष में मतदान करने की अपील की. पार्टी के प्रधान महासचिव सह पोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव ने कहा कि भाजपा के नेतृत्व में केवल बाहरी लोगों का ही विकास हुआ है. यहां के मूलवासी व आदिवासी के हित में सरकार कोई भी काम नहीं की है. उन्होंने झामुमो को भी आड़े हाथों लेते हुए कहा कि झामुमो से भी क्षेत्र का विकास संभव नहीं है.
सुबोधकांत ने झामुमो के पक्ष में किया प्रचार
रांची. लिट्टीपाड़ा उप चुनाव को लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय दो दिवसीय दौरा कर रहे हैं. गुरुवार को उन्होंने हिरणपुर में झामुमो के पक्ष में प्रचार करते हुए साइमन मरांडी को वोट देने का आग्रह किया. उन्होंने कहा कि सीएनटी-एसपीटी एक्ट में छेड़छाड़ करनेवालों को सबक सिखायें. श्री सहाय ने कहा कि रघुवर सरकार झूठ का सहारा ले रही है. झारखंड का नक्शा बदलने के नाम पर मुख्यमंत्री केवल नौटंकी कर रहे हैं. सरकार सूबे को आग में झोंकने का काम कर रही है. आज सभी को एकजुट होने की आवश्यकता है. जब तक एकजुटता नहीं होगी, राज्य की दुर्दशा होती रहेगी.

पूंजीपतियों का विकास करना जानती है भाजपा
हिरणपुर: सीएनटी-एसपीटी एक्ट में संशोधन कर भाजपा ने केवल पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने का काम किया है. यहां के आदिवासियों की जमीन को औने-पौने दाम में पूंजीपतियों को बेचने के षड्यंत्र को नाकाम करना होगा. उक्त बातें झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन ने गुरुवार को हिरणपुर में आयोजित जनसभा में कही.
उन्होंने कहा कि आज फिर से राज्य में वही स्थिति आ गयी है, जो राज्य गठन के पूर्व थी. महाजनी प्रथा के विरुद्ध आदिवासी समाज ने इसलिए बिगुल फूंका था कि महाजनों से उसे मुक्ति मिले और उसकी जमीन को औने-पौने दाम में लोग नहीं खरीद सकें. आज सरकार ने सीएनटी-एसपीटी एक्ट के साथ छेड़छाड़ कर वही स्थिति ला दी है. भाजपा पूंजीपतियों की सरकार है और केवल पूंजीपतियों का विकास करना जानती है. उन्होंने कहा कि झामुमो के कारण ही यहां के आदिवासी व मूलवासी सुरक्षित हैं.
हेमंत सोरेन ने कहा कि सरकार की दोहरी नीति के कारण आज राज्य में त्राहिमाम मचा हुआ है. सरकार के विरुद्ध लोग आक्रोशित हैं. लोगों को जागना होगा और ऐसी पार्टियों को राज्य से बाहर फेंकना होगा. पाकुड़ विधायक आलमगीर आलम ने कहा कि धर्म निरपेक्ष ताकतों को एकजुट होकर सरकार को उखाड़ फेंकने की आवश्यकता है. मौके पर सांसद विजय हांसदा, प्रत्याशी साइमन मरांडी, पूर्व मंत्री हाजी हुसैन अंसारी, पूर्व विधायक लोबिन हेंब्रम, जिला अध्यक्ष श्याम यादव, दिवंगत विधायक डॉ अनिल मुर्मू की दूसरी पत्नी निशा शबनम हांसदा आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें