Advertisement
इवीएम नहीं, मतपत्र से कराया जाये उपचुनाव
झामुमो. निर्वाचन आयोग के समक्ष धरना, की मांग यूपी का इवीएम लिट्टीपाड़ा पहुंचने की आशंका : झामुमो रांची : झामुमो ने इवीएम के बदले मतपत्र से लिट्टीपाड़ा उपचुनाव कराने का आग्रह किया है़ झामुमो का मानना है कि हाल के दिनों में इवीएम के साथ वीवीपीएटी मशीन के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है़ […]
झामुमो. निर्वाचन आयोग के समक्ष धरना, की मांग
यूपी का इवीएम लिट्टीपाड़ा पहुंचने की आशंका : झामुमो
रांची : झामुमो ने इवीएम के बदले मतपत्र से लिट्टीपाड़ा उपचुनाव कराने का आग्रह किया है़ झामुमो का मानना है कि हाल के दिनों में इवीएम के साथ वीवीपीएटी मशीन के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है़ मंगलवार को झामुमो विधायक और नेताओं ने राज्य निर्वाची पदाधिकारी के कार्यालय के समक्ष धरना दिया़
निर्वाची पदाधिकारी के माध्यम से मुख्य निर्वाचन अायुक्त को पत्र लिख कर निष्पक्ष चुनाव कराने का आग्रह किया है़ मुख्य निर्वाचन आयुक्त को भेजे गये पत्र में कहा गया है कि आशंका प्रबल है कि लिट्टीपाड़ा में प्रयुक्त होनेवाले 272 इवीएम के साथ भी छेड़छाड़ की गयी है़
भाजपा के पक्ष में संपूर्ण प्रशासनिक महकमा लगा है़ आशंका है कि लिट्टीपाड़ा उपचुनाव में हाल के दिनों में उत्तर प्रदेश में प्रयुक्त इवीएम और वीवीपीएटी मशीन का उपयोग होगा. पार्टी ने आयोग से जानना चाहा है कि लिट्टीपाड़ा में प्रयुक्त होनेवाला इवीएम पूर्व में कहां प्रयुक्त हुआ था़ आयोग को भेजे गये पत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित साहेबगंज यात्रा पर भी सवाल उठाया गया है़ पार्टी ने कहा है कि प्रधानमंत्री के शिलान्यास कार्यक्रम को लेकर लिट्टीपाड़ा सहित संताल परगना के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों के निवासियों के बीच परिसंपत्ति का वितरण किया जा रहा है़ रोजगार वितरित किये जा रहे हैं.
यह सबकुछ आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है़ झामुमो ने आरोप लगाया है कि चुनावी कार्य में लगे कर्मचारी और अधिकारियों को राज्य सरकार की ओर से चेतावनी दी जा रही है़ मुख्यमंत्री इस क्षेत्र में योजनाओं की घोषणा कर रहे हैं. पार्टी ने प्रधानमंत्री की यात्रा स्थगित करने की मांग की है़ 14 अप्रैल के बाद उनके आगमन की तिथि तय करने की बात कही गयी है. इसके साथ ही मुख्यमंत्री द्वारा आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के खिलाफ संज्ञान लिया जाये़ निर्वाची पदाधिकारी के कार्यालय के समक्ष धरना देनेवालों में झामुमो विधायक कुणाल षाड़ंगी, अमित कुमार, सुप्रियो भट्टाचार्य, मनोज कुमार पांडेय, महुआ माजी, डॉ अशोक नाग, सुशीला एक्का सहित कई पार्टी पदाधिकारी शामिल थे.
गरिमा का नहीं रखा जा रहा ख्याल : कुणाल
विधायक कुणाल षाड़ंगी ने कहा कि प्रधानमंत्री के पद की गरिमा का ख्याल नहीं रखा जा रहा है़ भाजपा एक उपचुनाव में अलोकतांत्रिक हथकंडे अपना रही है़ लिट्टीपाड़ा में पहाड़िया जाति के 30 हजार मतदाता हैं. इनकी सीधी नियुक्ति का पत्र दिया जा रहा है़ मतदाताओं को लुभाने का काम चल रहा है़
ईस्टर जैसे महान पर्व के दिन चुनाव कराया जा रहा है़ ईसाइयों की भावना का ख्याल नहीं रखा जा रहा है़ इसके साथ ही इवीएम को लेकर देश भर में विवाद है, तो ऐसी परिस्थिति में मतपत्र पर चुनाव कराया जाये़
सात अप्रैल तक कैंप करें, तब भी नहीं जीतेंगे
झामुमो के महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रात्रि प्रवास भी भाजपा लिट्टीपाड़ा में कराये़ सात अप्रैल तक झारखंड में रुक जाये़ं इसके बाद भी वहां भाजपा की जमानत जब्त होगी़ प्रधानमंत्री कैंप कर जायें, तो भी भाजपा चुनाव नहीं जीत सकती़ लिट्टीपाड़ा में भाजपा असंवैधानिक तरीके से चुनाव को प्रभावित करना चाहती है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement