यह निर्णय शनिवार को ट्रैफिक टास्क फोर्स की बैठक में लिया गया. बैठक में नगर आयुक्त, ट्रैफिक एसपी, डीटीओ सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे. ज्ञात हो कि शहर के प्रमुख सड़कों में इससे पूर्व दिन के नौ बजे से 12 बजे तक व शाम में तीन बजे से आठ बजे तक मालवाहक वाहनों के परिचालन पर रोक लगायी गयी थी. बैठक में शहर के फुटपाथ दुकानदारों को व्यवस्थित करने के लिए छह स्थलों पर बसाने का निर्णय लिया गया.
Advertisement
मालवाहक वाहनों के लिए अब चार घंटे ही नो इंट्री
रांची: शहर के छह प्रमुख सड़कों में मालवाहक वाहनों के परिचालन पर आठ घंटे के रोक लगाये जाने के निर्णय के विरोध को देखते हुए अब इसे चार घंटे तक कर दिया गया है. अब शहर के प्रमुख सड़कों पर सुबह नौ बजे से लेकर 11 बजे व शाम में पांच बजे से लेकर सात […]
रांची: शहर के छह प्रमुख सड़कों में मालवाहक वाहनों के परिचालन पर आठ घंटे के रोक लगाये जाने के निर्णय के विरोध को देखते हुए अब इसे चार घंटे तक कर दिया गया है. अब शहर के प्रमुख सड़कों पर सुबह नौ बजे से लेकर 11 बजे व शाम में पांच बजे से लेकर सात बजे तक मालवाहक वाहनों का परिचालन नहीं होगा.
नहीं वसूला जायेगा ऑटो का पार्किंग चार्ज : निर्णय लिया गया कि जिन ऑटो के पास सभी वैध कागजात होंगे, उन आॅटो से प्रतिदिन 50 रुपये के दर पर एक मुश्त तीन माह का पार्किंग चार्ज निगम लेगा. वहीं सात अप्रैल से लेकर 11 अप्रैल तक ऑटो के बीच में फॉर्म का वितरण किया जायेगा. 16 अप्रैल तक सभी आवेदनों को निगम में जमा करना होगा. 28 अप्रैल से स्टीकर का वितरण किया जायेगा. उक्त स्टीकर को सभी ऑटो अपने शीशे पर चिपका कर रखेंगे. जो ऑटो उपरोक्त नियमों का उल्लंघन करेंगे. ऐसे ऑटो से 25 हजार रुपये दंड वसूला जायेगा.
किराया वृद्धि को लेकर सीपी सिंह से मिले व्यवसायी
रांची. अपर बाजार, डोरंडा और मेन रोड के व्यवसायी शनिवार को नगर विकास मंत्री सीपी सिंह से उनके आवास मिले. व्यवसायियों ने कहा कि पिछले वर्ष नगर निगम द्वारा प्रत्येक तीन वर्ष में 10 प्रतिशत भाड़ा वृद्धि करने की सहमति बनायी गयी थी. अब वित्तीय वर्ष 2016-17 का किराया जमा करने के क्रम में निगम दुकानदारों से किराये में अतिरिक्त वृद्धि करते हुए किराया जमा करने को कह रहा है. नगर विकास मंत्री ने व्यवसायियों को समस्या के समाधान का आश्वासन दिया.
मालवाहक वाहन पकड़े जाने पर पहुंचें चेंबर के पदाधिकारी : शनिवार को शहर के कई इलाकों में मालवाहक वाहनों को पकड़ा गया. इस सूचना पर झारखंड चेंबर के पदाधिकारी कई जगहों पर ऑन स्पॉट पहुंचें. चेंबर अध्यक्ष विनय अग्रवाल ने कहा कि इस मामले पर नगर आयुक्त और यातायात एसपी ने पुनर्विचार का आश्वसन दिया था. ट्रैफिक पुलिस को इसकी जानकारी नहीं थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement