नामकुम: नामकुम थाना क्षेत्र के सदाबहार चौक स्थित महावीर मंदिर में चोरी हो गयी. चोरों ने चांदी का मुकुट सहित दानपेटी तोड़ कर वहां रखे पैसे उठा ले गये. सुबह जब मंदिर के पुजारी शशिभूषण पांडेय मंदिर पहुंचे, तो उन्होंने वहां से मुकुट गायब पाया व देखा कि दानपेटी का ताला टूटा है़
इधर, मंदिर में चोरी होने की सूचना मिलते ही आसपास के लोग जुट गये, फिर चोरी की सूचना पुलिस को दी गयी. सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची और जांच शुरू की. ग्रामीणों के बढ़ते दबाव के कारण पुलिस ने गश्त तेज किया और मामले का सारा गुस्सा नामकुम बाजार में आकर रुके खानाबदोशों पर निकाल दिया़.
पुलिस ने चोरी का आरोप लगाते हुए वहां कई महिलाओं व बच्चों पर जम कर लाठियां भांजी तथा उनके तैयार खाने को बरतन सहित पलट दिया. पुलिस ने उन्हें रात भर में इलाका छोड़ देने का फरमान सुनाया है. पुलिस की मार से महिला फूला बाई सावंत व बाबा राव मांडोकर व शिवाजी शनिसे को चोटें आयी हैं.