17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोमेंटम झारखंड: विद्युत सज्जा पर हुए थे खर्च, ऊर्जा विभाग ने मांगे 3.44 करोड़

रांची. ‘मोमेंटम झारखंड : ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2017’ के दौरान राजधानी रांची को रंग-बिरंगी लाइट से सजाने का बिल आया है 3.44 करोड़ रुपये. ऊर्जा विभाग ने यह राशि उद्योग विभाग से मांगी है. मोमेंटम झारखंड के दौरान एयरपोर्ट से लेकर खेलगांव तक, मेन रोड, हरमू रोड, कांटाटोली रोड में लगे सभी बिजली के खंभों को […]

रांची. ‘मोमेंटम झारखंड : ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2017’ के दौरान राजधानी रांची को रंग-बिरंगी लाइट से सजाने का बिल आया है 3.44 करोड़ रुपये. ऊर्जा विभाग ने यह राशि उद्योग विभाग से मांगी है. मोमेंटम झारखंड के दौरान एयरपोर्ट से लेकर खेलगांव तक, मेन रोड, हरमू रोड, कांटाटोली रोड में लगे सभी बिजली के खंभों को रंग-बिरंगी रोप लाइट से सजाया गया. जगह-जगह इलेक्ट्रॉनिक्स तोरण द्वारा लगाये गये थे. हालांकि, बिजली के खंभे में लगे रोप लाइट को स्थायी रूप से छोड़ दिया गया है. केवल तोरण द्वारा हटाये गये हैं.

ऊर्जा विभाग द्वारा स्थानीय संवेदक एबी इलेक्ट्रिकल व श्रवण कुमार को यह काम दिया गया था. जिन्होंने कोलकाता के एक व्यवसायी से रोप लाइट मंगाया था. संवेदकों को अब तक भुगतान नहीं हो सका है. इसकी वजह बतायी जा रही है कि यह सारी रकम उद्योग विभाग को देनी है.

उद्योग विभाग ने ठेका की प्रक्रिया की जानकारी मांगी
सूत्रों ने बताया कि ऊर्जा विभाग ने 3.44 करोड़ का बिल भेजा. इसके बाद उद्योग विभाग द्वारा संचिका पर लिखा गया है कि लाइट के लिए निविदा कब निकाली गयी थी. कितना रेट कोट किया गया था. इन सारी प्रक्रियाओं व बिल की जानकारी मांगते हुए संचिका फिलहाल उद्योग निदेशक के पास है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें