सूचना के मुताबिक विधायकों का वेतन 30 प्रतिशत तक बढ़ सकता है़ वर्तमान में विधायकों को वेतन और अन्य सभी भत्ते मिला कर डेढ़ लाख के करीब मिलता है़ सिफारिश लागू हुई, तो दो लाख के करीब मिलेंगे़ विधायकों को मिलनेवाले मूल वेतन से लेकर भत्ते तक में बढ़ोतरी की सिफारिश की गयी है़ चिकित्सा भत्ता, सवारी भत्ता, कार्यालय भत्ता आदि में बढ़ोतरी की जा सकती है़ इसके साथ ही विधानसभाकर्मियों के वेतन भत्ते की बढ़ोतरी की अनुशंसा की गयी है़ उल्लेखनीय है कि वर्तमान में झारखंड के विधायकों का वेतन दूसरे कई राज्यों के विधायकों की तुलना में दो से तीन गुणा ज्यादा है़.
Advertisement
10वीं बार बढ़ेगा विधायकों का वेतन, कमेटी ने रिपोर्ट सौंपी
रांची : राज्य गठन के 17 वर्षों में विधायकों का वेतन 10वीं बार बढ़ेगा़ पिछले बजट सत्र में विधायकों के वेतन बढ़ाये जाने की मांग पर स्पीकर दिनेश उरांव ने राधाकृष्ण किशोर की अध्यक्षता में कमेटी का गठन किया था़ कमेटी ने स्पीकर दिनेश उरांव को अपनी अनुशंसा भेज दी है़ कमेटी की अनुशंसा के […]
रांची : राज्य गठन के 17 वर्षों में विधायकों का वेतन 10वीं बार बढ़ेगा़ पिछले बजट सत्र में विधायकों के वेतन बढ़ाये जाने की मांग पर स्पीकर दिनेश उरांव ने राधाकृष्ण किशोर की अध्यक्षता में कमेटी का गठन किया था़ कमेटी ने स्पीकर दिनेश उरांव को अपनी अनुशंसा भेज दी है़ कमेटी की अनुशंसा के आलोक में स्पीकर को फैसला लेना है़.
कौन-कौन हैं कमेटी में : अध्यक्ष : राधाकृष्ण किशोर, सदस्य : मनोज यादव, निर्भय शाहबादी, अरूप चटर्जी और जयप्रकाश भाई पटेल.
झारखंड के विधायकों को जो हर महीना मिलता है
वेतन : 30000
क्षेत्रीय भत्ता : 20000
कार्यालय भत्ता : 10000
सत्कार भत्ता : 20000
सवारी भत्ता : 30000 (एक हजार रुपये प्रतिदिन के हिसाब)
चिकित्सा भत्ता : 5000
समाचार पत्र : 1000
अन्य भत्ता : 5000
कुल : 121000 हजार (किसी तरह का कोई लोन न हो, तो इतना हर महीने मिलना तय है.)
इसके अतिरिक्त विधानसभा के सत्र और कमेटियों की बैठक या फिर राज्य से बाहर जाने के लिए टीए-डीए मिलता है. औसतन यह हर विधायक को 20 से 30 हजार रुपये मिल जाता है.
विधायकों को ये सुविधाएं भी
रेल कूपन : तीन लाख रुपये, प्रभार भत्ता : राज्य के अंदर 1500 रुपये, दो हजार राज्य के बाहर, मोबाइल-दूरभाष : एक लाख रुपये साल भर,उपस्कर : एक लाख रुपये एक बार रुपये मिलेगा, पांच हजार रुपये उसके रखरखाव के लिए प्रति वर्ष, समाचार पत्र-पत्रिका : 1 हजार रुपये प्रतिमाह, कंप्यूटर-लैपटॉप : 70 हजार रुपये एक बार मिलेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement