Advertisement
मेले से हस्त शिल्पकारों को मिलता है बाजार : सीपी सिंह
रांची उत्सव मेगा ट्रेड फेयर शुरू रांची : रांची उत्सव मेगा ट्रेड फेयर का उदघाटन शुक्रवार को नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने किया. मोरहाबादी मैदान में 10 दिनों तक चलनेवाले इस मेले में देश के 16 प्रदेशों से करीब 300 स्टॉल लगाये गये हैं. इसमें हाथों से बनी वस्तुएं उपलब्ध हैं. मौके पर मंत्री […]
रांची उत्सव मेगा ट्रेड फेयर शुरू
रांची : रांची उत्सव मेगा ट्रेड फेयर का उदघाटन शुक्रवार को नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने किया. मोरहाबादी मैदान में 10 दिनों तक चलनेवाले इस मेले में देश के 16 प्रदेशों से करीब 300 स्टॉल लगाये गये हैं. इसमें हाथों से बनी वस्तुएं उपलब्ध हैं. मौके पर मंत्री सीपी सिंह ने कहा कि देश भर में हस्तशिल्पकार हैं, लेकिन उनमें से कई लोगों को कोई नहीं जानता है.
इस तरह के मेला वैसे हस्तशिल्पकारों को बाजार देता है. बज्रवंदना फाउंडेशन की ओर से लगाये गये इस ट्रेड फेयर में लोगों को रोजगार उपलब्ध कराना पहली प्राथमिकता है. इसके जरिये बड़े उद्योगों के साथ-साथ छोटे उद्योगों को भी बढ़ावा मिलता है. कार्यक्रम का संचालन ट्विंकल ने किया. मौके पर सारस्वत दुबे, आशीष श्रीवास्तव, संजय श्रीवास्तव, मंजीत, दीपक पोद्दार, कामेश्वर गिरि, मनोज सिंह समेत काफी संख्या में लोग मौजूद थे.
खरीदारी के साथ व्यंजनों का भी लुत्फ उठायें : मेगा ट्रेड फेयर में लोग खरीदारी के साथ स्वादिष्ट व्यंजनों का भी लुत्फ उठा सकते हैं. मेला में हर तरह के व्यंजन उपलब्ध हैं. ट्रेड फेयर में हर दिन सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement