जिसमें अॉस्ट्रेलिया, यूएसए, यूके, यूक्रेन, रूस, चीन, कनाडा, नेपाल, नाइजेरिया, सिंगापुर, सउदी अरब, स्वीडेन, सुडान, कोरिया, यूएइ, इटली, ओमान, वेनेजुएला और पाकिस्तान के भी प्रतिनिधि शामिल थे. मोमेंटम झारखंड के दौरान राज्य सरकार ने कुल 210 कंपनियों के साथ 3.10 लाख करोड़ के निवेश के प्रस्ताव पर एमओयू किया था.
Advertisement
विदेशी कंपनियां करेंगी झारखंड में 97418 करोड़ रुपये का निवेश
रांची: झारखंड को इस वर्ष केवल विदेशी कंपनियों से ही 97 हजार 400 करोड़ रुपये निवेश का प्रस्ताव मिला है. मोमेंटम झारखंड के दौरान इन कंपनियों के साथ एमओयू भी किया गया. उद्योग विभाग ने संसद के चालू सत्र में एक सांसद के सवाल के जवाब में यह जानकारी दी है. कहा गया कि 16-17 […]
रांची: झारखंड को इस वर्ष केवल विदेशी कंपनियों से ही 97 हजार 400 करोड़ रुपये निवेश का प्रस्ताव मिला है. मोमेंटम झारखंड के दौरान इन कंपनियों के साथ एमओयू भी किया गया. उद्योग विभाग ने संसद के चालू सत्र में एक सांसद के सवाल के जवाब में यह जानकारी दी है.
कहा गया कि 16-17 फरवरी को आयोजित मोमेंटम झारखंड के दौरान कुल 9000 प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया था. पार्टनर कंट्री जापान, चेक रिपब्लिक, ट्यूनिशिया और मंगोलिया के अलावा 28 अन्य देशों के प्रतिनिधियों ने भी भागीदारी निभायी थी.
चीन सबसे अधिक निवेश करेगा
राज्य सरकार को प्राप्त निवेश के प्रस्ताव में चीन की कंपनी झारखंड में सबसे अधिक निवेश करेगी. शहरी आधारभूत संरचना में निवेश के लिए चीन की कंपनी द मिल्की वे ने 66998 करोड़ रुपये के निवेश के लिए एमओयू किया है. स्वीडेन भी 17300 करोड़ रुपये का निवेश करेगा. बेलारूस 6600 करोड़ रुपये का निवेश करेगा.
कंपनी का नाम क्षेत्र प्रस्तावित निवेश
कोलास(फ्रांस) सोलर पैनल मैन्यूफैक्चरिंग 800
कूलाइट(फ्रांस) सोलर स्मार्ट एलइडी लाइटिंग 100
एनजीपीआइ हर्कूलियस होल्डिंग लिमिटेड(यूएइ) ट्रांसमिशन एंड डिस्ट्रीब्यूशन 1400
सेमास फॉरमेशन(फ्रांस) स्कील डेवलपमेंट सेंटर –
अाइटीइ एजुकेशन सर्विस(सिंगापुर) सेंटर्स फॉर एक्सीलेंस –
एनजीपीआइ हर्कूलियस होल्डिंग लिमिटेड (यूएइ) इलेक्ट्रिकल इक्वीपमेंट मैन्यूफैक्चर्र 1327
स्मार्टसिटी वन कंपनी लिमिटेड(साउथ कोरिया) 140
एकिस टेक लिमिटेड(रूस) रेलवे फ्रेट वैगन मैन्यूफैक्चरिंग 300
द मिल्की वे बिजनेस फैक्टरिंग कंपनी(चीन) अरबन इंफ्रा 66998
डीएसपी वन कंपनी लिमिटेड(साउथ कोरिया) अाइटी एंड इएसडीएम 70
एनआरएमसी इंफ्राटेक(यूएसए) आइटी एसइजेड 350
स्मार्ट सिटी वन कंपनी लिमिटेड(यूएसए) आइटी हार्डवेयर 25
ग्लोबल बिजनेस इनक्यूबेटर्स(यूएसए) स्टार्टअप इनक्यूबेशन 10
कोआलो ग्लोबल एबी(स्वीडेन) हाउसिंग, मेट्रो प्रोजेक्ट, स्मार्ट सिटी 17300
लाउड शाउट इंक(कनाडा) हाउसिंग फॉर अॉल 2500
स्काइवे सिस्टम बेलारूस रैपिड मेट्रो रेल 6300
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement