Advertisement
बीएयू: किसान मेला एग्रोटेक-17 संपन्न, विस अध्यक्ष ने कहा कृषि तकनीक को लायें सिंगल विंडो सिस्टम में
रांची : विधानसभा अध्यक्ष डॉ दिनेश उरांव ने कहा कि बिरसा कृषि विश्वविद्यालय (बीएयू) कृषि तकनीक को सिंगल विंडो सिस्टम के तहत लाये. इससे किसानों को सुविधा देने में आसानी होगी. कृषि मेले में देश के अन्य राज्यों की तकनीक का भी प्रदर्शन होना चाहिए. विस अध्यक्ष डॉ उरांव बुधवार को किसान मेला एग्रोटेक-2017 के […]
रांची : विधानसभा अध्यक्ष डॉ दिनेश उरांव ने कहा कि बिरसा कृषि विश्वविद्यालय (बीएयू) कृषि तकनीक को सिंगल विंडो सिस्टम के तहत लाये. इससे किसानों को सुविधा देने में आसानी होगी. कृषि मेले में देश के अन्य राज्यों की तकनीक का भी प्रदर्शन होना चाहिए. विस अध्यक्ष डॉ उरांव बुधवार को किसान मेला एग्रोटेक-2017 के समापन के मौके पर बोल रहे थे.
मांडर की विधायक गंगोत्री कुजूर ने कहा कि झारखंड में अधिकांश कृषि कार्य महिलाएं करती हैं. उनका श्रम बचाने के लिए कृषि वैज्ञानिकों को काम करना चाहिए. महिलाओं के अनुकूल कृषि तकनीक तैयार करना चाहिए. अतिथियों का स्वागत करते हुए कुलपति डॉ परविंदर कौशल ने कहा कि किसान मेला आधुनिक कृषि तकनीक से किसानों को रू-ब-रू कराने का सर्वाधिक प्रभावी माध्यम है. यहां खेती-बारी संबंधी सारी तकनीकी समस्याओं का समाधान भी हो जाता है. सुबह में हुई कृषि गोष्ठी में डॉ डीके शाही, डॉ जेडए हैदर, डॉ ए वदूद, डॉ देवेंद्र प्रसाद, डॉ राघव ठाकुर व डॉ बीके अग्रवाल ने भी अपने विचार व्यक्त किये.
आइआइएलएम को 25 पुरस्कार
मेला में आयोजित बागवानी प्रदर्शनी में भारतीय विधिक माप विज्ञान संस्थान (आइआइएलएम), कांके को सर्वाधिक 25 पुरस्कार मिला. पिठोरिया के किसान अनंतलाल महतो को सात पुरस्कार मिला. स्वयंसेवी संगठन पर्वतीय दुर्गम शिक्षा विकास, बरियातू को पांच पुरस्कार मिला. किसानों की फल, फूल, सब्जी, औषधीय पौधे, मसाले एवं प्रसंस्कृत खाद्य पदार्थों से संबंधित कुल 1517 प्रविष्टियां आयी थी. इसमें विभिन्न वर्गों में कुल 45 पुरस्कार दिये गये.
इन्हें पुरस्कृत किया गया
देसी गाय : होचर गांव के रामेश्वर साहू. उन्नत गाय : पतराटाली के वसीम अंसारी. बैलों की जोडी : सुकुरहुट्टू के जयनाथ महतो. देशी बकरी : अनिल एक्का. शंकर बकरी : गुलजार अंसारी. देशी भैंस: सुकुरहुट्टू के हरिलाल महतो. उन्नत भैंस : होचर के नंदेश्वर साहू.
स्टॉल वर्ग : पहला वानिकी संकाय, दूसरा कृषि अभियंत्रण विभाग, तीसरा पशु उत्पाद प्रौद्योगिकी व चौथा पुरस्कार मत्स्य विभाग. केवीके श्रेणी : चिंकायी, धनबाद व बोकारो. स्वयं सेवी संस्था : विकास भारती, रामकृष्ण मिशन व होली क्राॅस. देशज फसलों के संरक्षण : टाना भगत समुदाय.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement