रांची: लिट्टीपाड़ा विधानसभा क्षेत्र से दो बार विधायक रहे साइमन मरांडी ने सोमवार को बतौर निर्दलीय परचा दाखिल किया है़ नौ अप्रैल को लिट्टीपाड़ा में उपचुनाव होना है़ श्री मरांडी झामुमो के टिकट पर इस क्षेत्र से विधायक रह चुके हैं. उनकी पत्नी सुशीला हांसदा इस सीट से तीन बार विधायक रह चुकी हैं. पिछले […]
रांची: लिट्टीपाड़ा विधानसभा क्षेत्र से दो बार विधायक रहे साइमन मरांडी ने सोमवार को बतौर निर्दलीय परचा दाखिल किया है़ नौ अप्रैल को लिट्टीपाड़ा में उपचुनाव होना है़ श्री मरांडी झामुमो के टिकट पर इस क्षेत्र से विधायक रह चुके हैं. उनकी पत्नी सुशीला हांसदा इस सीट से तीन बार विधायक रह चुकी हैं. पिछले विधानसभा चुनाव में साइमन ने झामुमो छोड़ भाजपा का दामन थामा था.
श्री मरांडी ने कई दलों से उम्मीदवारी को लेकर बातचीत की, पर मामला नहीं बना़ वहीं भाजपा ने हेमलाल मुरमू को उम्मीदवार बनाया है. सोमवार को केंद्रीय चुनाव समिति के महासचिव जेपी नड्डा ने निर्देश जारी किया है़ प्रदेश चुनाव समिति ने प्रत्याशी चयन के लिए सीएम रघुवर दास व प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा को अधिकृत किया था़.
17 मार्च को दुमका में मुख्यमंत्री श्री दास ने संताल परगना के नेता-कार्यकर्ताओं से राय भी ली थी़ वर्तमान में श्री मुरमू भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष हैं. पिछले विधानसभा चुनाव में वह बरहेट से लड़े थे. पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने उन्हें हराया था.
लिट्टीपाड़ा उपचुनाव
आज परचा भरेंगे हेमलाल
भाजपा प्रत्याशी हेमलाल मुरमू 21 मार्च को नामांकन दाखिल करेंगे. इनके नामांकन के दौरान प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा, मंत्री लुइस मरांडी, प्रदेश महामंत्री दीपक प्रकाश, विधायक सह महामंत्री अनंत ओझा समेत कई वरिष्ठ नेता उपस्थित रहेंगे. प्रदेश प्रवक्ता प्रवीण प्रभाकर ने बताया कि भाजपा मुख्यमंत्री रघुवर दास द्वारा किये गये विकास कार्यों को मुद्दा बना कर चुनाव मैदान में जायेगी.