यह भवन जी प्लस फाइव होगा. इसमें न्याय सदन, फैमिली कोर्ट, कांफ्रेंस हॉल होंगे. पहले तल्ले पर फैमिली कोर्ट अौर जिला न्याय सदन होंगे. दूसरे, तीसरे, चौथे अौर पांचवे तल्ले पर कोर्ट रूम होंगे. पांचवें तल्ले पर वेटिंग रूम भी होगा. बेसमेंट में पार्किंग की व्यवस्था होगी. इसमें 46 कार अौर सौ बाइक पार्क की जा सकेगी. गौरतलब है कि सिविल कोर्ट रूम का पुराना भवन 1952 में बना था. बाद में ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट भवन का निर्माण हुआ. अभी जो भवन बन रहा है वह ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट भवन की जगह पर बनाया जा रहा है. नये भवन का शिलान्यास 23 जनवरी 2016 को हुआ था.
Advertisement
सिविल कोर्ट परिसर में तेजी से चल रहा है काम, 40 कोर्ट रूम होंगे नये भवन में
रांची: सिविल कोर्ट परिसर में नये कोर्ट रूम का काम तेजी से चल रहा है. अभी बेसमेंट के अलावा सेकेंड फ्लोर तक की ढलाई हो चुकी है. जिस गति से काम चल रहा है, उससे लग रहा है बहुत जल्द निर्माण कार्य पूरा हो जायेगा. यह भवन अत्याधुनिक अौर कई सुविधाअों से लैस होगा. 40 […]
रांची: सिविल कोर्ट परिसर में नये कोर्ट रूम का काम तेजी से चल रहा है. अभी बेसमेंट के अलावा सेकेंड फ्लोर तक की ढलाई हो चुकी है. जिस गति से काम चल रहा है, उससे लग रहा है बहुत जल्द निर्माण कार्य पूरा हो जायेगा. यह भवन अत्याधुनिक अौर कई सुविधाअों से लैस होगा. 40 कोर्ट बिल्डिंग के नाम से बन रहे इस भवन में 40 कोर्ट रूम होंगे. इसके निर्माण की लागत लगभग 22 करोड़ रुपये आंकी गयी है.
यह भवन जी प्लस फाइव होगा. इसमें न्याय सदन, फैमिली कोर्ट, कांफ्रेंस हॉल होंगे. पहले तल्ले पर फैमिली कोर्ट अौर जिला न्याय सदन होंगे. दूसरे, तीसरे, चौथे अौर पांचवे तल्ले पर कोर्ट रूम होंगे. पांचवें तल्ले पर वेटिंग रूम भी होगा. बेसमेंट में पार्किंग की व्यवस्था होगी. इसमें 46 कार अौर सौ बाइक पार्क की जा सकेगी. गौरतलब है कि सिविल कोर्ट रूम का पुराना भवन 1952 में बना था. बाद में ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट भवन का निर्माण हुआ. अभी जो भवन बन रहा है वह ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट भवन की जगह पर बनाया जा रहा है. नये भवन का शिलान्यास 23 जनवरी 2016 को हुआ था.
नये हाइकोर्ट परिसर में 36 लाख से होगी बागवानी
धुर्वा में बन रहे नये हाइकोर्ट परिसर में 36 लाख रुपये की लागत से बागवानी करायी जायेगी. कई इनडोर व आउट डोर प्लांट लगाये जायेंगे. पूरे परिसर को सुंदर बनाने की तैयारी की जा रही है. इसके लिए अभी से ही पौधे लगाने का काम शुरू करा दिया जायेगा, ताकि हाइकोर्ट बिल्डिंग व जज आवास बनने के पहले गार्डेन विकसित हो सके. पूरे परिसर की खूबसूरती बढ़ाने के लिए कई आकर्षक शो प्लांट भी लगाये जायेंगे. वहीं गार्डेन में हरी घास भी लगायी जानी है. भवनों के तैयार होने के साथ ही गार्डेन भी तैयार हो, इसके लिए आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. इस परिसर को विकसित करने व सुंदर बनाने के लिए करीब 36 लाख रुपये का टेंडर भी निकाला गया है. भवन निर्माण विशेष प्रमंडल की अोर से टेंडर जारी किया गया है. इसका काम एक अप्रैल 2017 से लेकर 31 मार्च 2018 के बीच पूरा किया जाना है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement