Advertisement
होली के गीतों पर झूमे क्लब के सदस्य
रांची : जिमखाना इंटरटेनमेंट सब कमेटी के तत्वावधान में शनिवार को होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में एक्स फैक्टर इंडिया के विजेता गीत सागर ने अपने गीतों से क्लब के सदस्यों का जम कर मनोरंजन किया. होली के गीत बलम पिचकारी… पर लोगों को झुमाया. फिल्म बद्री की दुल्हनिया के गीतों पर […]
रांची : जिमखाना इंटरटेनमेंट सब कमेटी के तत्वावधान में शनिवार को होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में एक्स फैक्टर इंडिया के विजेता गीत सागर ने अपने गीतों से क्लब के सदस्यों का जम कर मनोरंजन किया. होली के गीत बलम पिचकारी… पर लोगों को झुमाया. फिल्म बद्री की दुल्हनिया के गीतों पर क्लब के सदस्यों ने खूब मस्ती की.
इसके बाद हर किसी को नहीं मिलता, यहां प्यार जिंदगी में… पर सभी ने खूब मस्ती की. फिर सभी ने एक-दूसरे को गुलाल लगाया और होली की शुभकामनाएं दी. कार्यक्रम का संचालन चेयरपर्सन मनीषा बुधिया ने किया. आयोजन को सफल बनाने में मनीषा बुधिया, मुकुल बुधिया, अर्चना मारू, मनीष मारू का सहयोग रहा.
बुजुर्गों के संग होली मिलन का आयोजन
रांची.हेल्पएज इंडिया के तत्वावधान में शनिवार को अशोकनगर क्लब में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इसमें अशोकनगर सोसाइटी के बुजुर्ग अौर उनके परिजन शामिल हुए. मौके पर संस्था के इंचार्ज शुभांकर चक्रवर्ती ने कहा कि हम बुजुर्गों को यह एहसास कराना चाहते हैं कि हम उन्हीं की वजह से हैं अौर उनका हमारी जिंदगी में महत्व है. हम बुजुर्गों के साथ होली की खुशियां बांटना चाहते हैं. कार्यक्रम के दौरान लोगों ने एक-दूसरे को गुलाल लगा कर होली की शुभकामना दी. इस अवसर पर मुख्य अतिथि आइपीएस बीबी प्रधान, अशोकनगर क्लब के चेयरमैन गौरीशंकर प्रसाद, एनपी सिन्हा, बीपी वर्मा, मुकेश कुमार सहित अन्य उपस्थित थे.
मुख्यमंत्री ने दी होली की शुभकामनाएं
रांची. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने झारखंड की जनता को होली के त्योहार की हार्दिक बधाई दी है. उन्होंने कहा कि यह त्योहार आपके जीवन में सुख, समृद्धि और शांति के रंग बिखेरे यही कामना करता हूं. सभी आपसी सद्भाव के साथ मिल-जुल कर होली के त्योहार का आनंद लें.
जेटा का होली मिलन समारोह
रांची.झारखंड इलेक्ट्रिक ट्रेडर्स एसोसिएशन (जेटा) ने शनिवार को गोशाला चौक स्थित शादी पैलेस में होली मिलन समारोह का आयोजन किया. समारोह में सदस्याें ने ठंडाइ के साथ रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का मजा लिया. सदस्यों ने एक-दूसरे को अबीर लगा कर होली की शुभकामनाएं दीं. इस अवसर पर एसोसिएशन के अध्यक्ष आनंद प्रकाश, गौतम बियानी, अजय अग्रवाल, प्रवीण मोदी, दीपक मुरारका, पंकज ठक्कर आदि उपस्थित थे.
रांची. झारखंड थोक वस्त्र विक्रेता संघ द्वारा मैकी रोड स्थित संघ कार्यालय में शनिवार को फाग उत्सव का आयोजन किया. उत्सव में सदस्यों ने एक-दूसरे को अबीर लगा कर होली की बधाई दी. इसके बाद लजीज व्यंजनों का आनंद लिया. होली के गीत भी गाये गये.
संघ के अध्यक्ष प्रवीण लोहिया ने कहा कि होली खुशियों का त्योहार है. इसे बिना किसी भेदभाव के सभी के साथ मनाया जाना चाहिए. मौके पर झारखंड चेंबर के अध्यक्ष विनय अग्रवाल, महासचिव रंजीत गाड़ोदिया, रंजीत टिबड़ेवाल, राहुल मारू, अनिल जालान, प्रकाश अरोड़ा, अनूप लाखोटिया, महेश, प्रमोद सारस्वत सहित टेक्सटाइल्स एजेंट एसोसिएशन, खुदरा व्यवसायी आदि शामिल हुए.
रांची. झारखंड स्मॉल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (जेसिया) ने शनिवार को कोकर इंडस्ट्रियल एरिया स्थित कार्यालय परिसर में होली मिलन समारोह का आयोजन किया. समारोह में जेसिया के सदस्य अपने परिवार के साथ शामिल हुए. सदस्यों ने एक-दूसरे को अबीर लगाये और होली की बधाई दी.
इसके बाद सभी ने स्वादिष्ट व्यंजनों का लुत्फ उठाया. इस अवसरपर एसोसिएशन के अध्यक्ष योगेंद्र ओझा, पूर्व अध्यक्ष अरूण खेमका, दीपक कुमार मारू, संयुक्त सचिव रंधीर कुमार शर्मा, अंजय पचेरीवाला सहित कई सदस्य उपस्थित थे.
रांची. झारखंड चेंबर की पर्यावरण सुरक्षा उप समिति की बैठक शनिवार को चेंबर भवन में किशन अग्रवाल की अध्यक्षता में हुई. सदस्यों ने सूखी होली खेलने की अपील की. कहा कि इससे पानी की बर्बादी नहीं होगी. जबरदस्ती किसी के शरीर पर रंग न डालें. बैठक के बाद सदस्यों ने एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी. बैठक में रवि दत्त, अयाज अख्तर, अब्दुल रजाक खान, प्रणय कुमार आदि उपस्थित थेे.
रांची. बंगाली युवा मंच के तत्वावधान में शनिवार को यूनियन क्लब सभागार में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के दौरान मंच के सदस्यों ने एक-दूसरे को अबीर लगा कर होली की शुभकामना दी. साथ ही सभी से सादगी के साथ होली मनाने का आग्रह किया. इस अवसर पर सुप्रीयो भट्टाचार्य, सिद्धार्थ घोष, सौरव चक्रवर्ती, डॉ पंपा सेन विश्वास, प्रो पीके राय आदि उपस्थित थे.
रांची. ओला कैब्स की रांची टीम ने चेशायर होम के बच्चों को गुलाल लगाये और होली की बधाई दी. टीम ने बच्चों के बीच गुलाल और पिचकारी बांटी. टीम के सदस्यों ने कहा कि होली खुशियों का त्योहार है. ऐसे में हम कई बार उनको भूल जाते हैं, जिनके साथ इस खुशी को बांटने वाला कोई नहीं होता है. उनके लिए यह दिन आम दिनों जैसा होता है. इसी बात को ध्यान में रखते हुए इन बच्चों के बीच टीम के सदस्य होली मनाने आये हैं.
रांची. नारी सेना के तत्वावधान में कचहरी रोड स्थित बिहार क्लब में शनिवार को विश्व महिला दिवस व होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नगर पुलिस अधीक्षक कौशल किशोर व पूर्व डीएसपी रामनाथ सिंह उपस्थित थे.
मौके पर अतिथियों ने सभी से आग्रह किया कि भाईचारे के साथ होली का त्योहार मनायें. इस अवसर पर पूनम सिंह, रामधन वर्मन, मनोज खन्ना, सागर वर्मा, शिव किशोर शर्मा, सूरज सिंह भवानी, महेश सिंह, सुचित्रा सिंह, अनिल यादव, मनोज खन्ना आदि उपस्थित थे. कार्यक्रम के अंत में इस वर्ष रामनवमी में महिलाओं द्वारा शोभायात्रा निकालने का निर्णय लिया गया.
रांची. झारखंड समाचार पत्र विक्रेता संघ की ओर से शनिवार को यूनियन क्लब हॉल में सामूहिक होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. मौके पर समाचार पत्र विक्रेता संघ से जुड़े सभी हॉकरों ने एक-दूसरे को अबीर व गुलाल लगाया और होली की शुभकामनाएं दी.
कार्यक्रम को सफल बनाने में गंगा प्रसाद राय, अहमद अंसारी, कृष्णा यादव, निलेश कुमार, गोरखनाथ सिंह व अनिल कुमार साहू ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में अभिकर्ताओं व प्रेस प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया.
रांची. शिवसेना समाचार पत्र विक्रेता संघ द्वारा शनिवार को शिव मंदिर प्रांगण पिस्का मोड़ में सामूहिक होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. आयोजन को सफल बनाने में वीरेंद्र प्रसाद, लाल जी प्रसाद, प्रेम साहू, प्रदीप तिवारी व उमेश राय ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी. इस आयोजन में समाचार पत्र विक्रेता संघ से जुड़े सभी हॉकर,अभिकर्ता व प्रेस प्रतिनिधि शामिल हुए.
रांची. कायस्थ विकास परिषद व चित्रगुप्त पूजा समिति द्वारा शनिवार से होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर विशेश्वर यादव व साथियों ने फगुआ गाया.
समिति के सदस्यों ने एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगा कर होली की शुभाकामनाएं दी. मौके पर पंकज प्रियदर्शी, विनय कुमार सिन्हा, रंजन प्रसाद, उमेश लाल दास, हिमांशु कुमार, मनोज कुमार, नीरज सिन्हा, सुरेश मल्लिक आदि मौजूद थे.
रांची. इंडियन ऑयल लिमिटेड के वरीय मंडल प्रबंधक श्यामल देबनाथ ने राजधानीवासियों को होली की शुभकामना दी है. राजधानी के इंद्रप्रस्थ पेट्रोल पंप परिसर में शनिवार को आयोजित कार्यक्रम में श्री देबनाथ ने लोगों के बीच गुलाल के पैकेट का वितरण किया. उन्होंने कहा कि सभी तरह के गिले-शिकवे भुला कर लोग होली के त्योहार में शामिल होते हैं. कार्यक्रम में पंप के संचालक सुरेंद्र राय, शशिभूषण राय समेत पंप के सभी कर्मी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement