रांची : गुरुवार की शाम आड्रे हाउस स्थित मुक्ताकाश मंच गीतम, वाद्यम व नृत्यम का गवाह बना. जहां मोहनवीणा की प्रस्तुति हुई तो गोदनहरि गीत से भगवान कृष्ण और राधा के बीच के प्रेम को रूहानी तरीके से प्रस्तुत किया गया. साथ ही गोंड जाति की हुड़का वाद्ययंत्र के साथ चंदन तिवारी ने फगुआ के गीतों से सुरों का रंग बरसाया. आड्रे हाउस में लोकराग की ओर से फागराग-रागफाग कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. कार्यक्रम में पुरबियातान की चंदन तिवारी, प्रसिद्ध युवा मोहनवीणा वादक राघवेंद्र कुमार के साथ बलिया से हुड़कावादक, गायक व नर्तक नंदलाल राम की पूरी टीम ने प्रस्तुति दी.
गोदनहरि गीत में कृष्ण प्रेम की आकर्षक प्रस्तुति
कार्यक्रम की शुरुआत विपुल नायक व उनकी टीम के द्वारा गोदनहरि गीत पर नृत्य प्रस्तुति से हुआ. गायिका चंदन तिवारी के सुरों से सजी इस प्रस्तुति पर दर्शकों ने खूब तालियां बजायी.
इस गीत में कैसे भगवान कृष्ण गोदना गाेदने वाले का वेश धर राधा से मिलने जाते हैं, का मनोहर तरीके से जानकारी दी गयी. कार्यक्रम में सेमी क्लासिक से ठेठ फोक तक की प्रस्तुति देखने को मिली. इसके बाद चंदन तिवारी ने ठेठ ठुमरी गीत से कार्यक्रम काे ऊंचाइयों पर ले गयी. फिर फगुआ गीतों के माध्यम से उन्हाेंने सुरों के रंग बरसाये, जिसमें दर्शक भीगते नजर आये. चंदन तिवारी ने झूर-झूर बहे बयार बसंती…पहनी सारी गुलाबी चुनरिया, मुझे मारे नजरिया संवरिया हो… जैसे लोक गीतों पर लोग जम कर थिरके.
हुड़का में पखावज और डफरा का सामंजस्य
कार्यक्रम में बलिया से आये हुड़कावादक, गायक व नर्तक नंदलाल राम ने हुड़का वाद्ययंत्र में झाल के साथ-साथ पखावज और डफरा वाद्ययंत्र बजा कर सुनाया.
मौके पर नंदलाल राम का साथ देते हुए चंदन तिवारी ने भिखारी ठाकुर की मड़वा गीत बाबा के भवनवा से कइके गवनावा….रे सजनवा की प्रस्तुति दी. इसके बाद से लगातार फगुआ गीतों की प्रस्तुति हुई. जिसमें लोग रंगते नजर आये.