30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गैर पंजीकृत किसान भी बेच सकते हैं अपना धान

रांची : गैर पंजीकृत किसान भी अपना धान न्यूनतम समर्थन मूल्य पर सरकार को बेच सकते हैं. खाद्य आपूर्ति विभाग ने पहले ही यह आदेश पारित किया है कि जो किसान लैंप्स-पैक्स आकर अपना धान बेचना चाहते हैं, उनसे धान खरीदा जाये. इससे पहले लैंप्स-पैक्स में ही उनके मोबाइल पर एसएमएस करके पंजीकरण की प्रक्रिया […]

रांची : गैर पंजीकृत किसान भी अपना धान न्यूनतम समर्थन मूल्य पर सरकार को बेच सकते हैं. खाद्य आपूर्ति विभाग ने पहले ही यह आदेश पारित किया है कि जो किसान लैंप्स-पैक्स आकर अपना धान बेचना चाहते हैं, उनसे धान खरीदा जाये. इससे पहले लैंप्स-पैक्स में ही उनके मोबाइल पर एसएमएस करके पंजीकरण की प्रक्रिया पूरी कर ली जायेगी.

गौरतलब है कि धान खरीद के लिए राज्य भर के 85 हजार किसानों का पंजीकरण हुआ है. इनसे धान की खरीद हो रही है, पर अब तक कुल लक्ष्य (55-60 लाख क्विंटल) के विरुद्ध महज सात लाख क्विंटल धान की ही खरीद हुई है. हालांकि विभागीय अधिकारियों को यह उम्मीद है कि धान खरीद की समय सीमा 30 अप्रैल तक धान खरीद लक्ष्य के करीब पहुंच जायेगी.

वहीं धान खरीद के एवज में भुगतान के संबंध में राज्य खाद्य निगम (एसएफसी) का दावा है कि धान खरीद के बाद किसानों को सप्ताह भर के अंदर या विशेष परिस्थिति में अधिकतम 15 दिनों में उसके बैंक खाते में भुगतान हो रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें