गौरतलब है कि धान खरीद के लिए राज्य भर के 85 हजार किसानों का पंजीकरण हुआ है. इनसे धान की खरीद हो रही है, पर अब तक कुल लक्ष्य (55-60 लाख क्विंटल) के विरुद्ध महज सात लाख क्विंटल धान की ही खरीद हुई है. हालांकि विभागीय अधिकारियों को यह उम्मीद है कि धान खरीद की समय सीमा 30 अप्रैल तक धान खरीद लक्ष्य के करीब पहुंच जायेगी.
वहीं धान खरीद के एवज में भुगतान के संबंध में राज्य खाद्य निगम (एसएफसी) का दावा है कि धान खरीद के बाद किसानों को सप्ताह भर के अंदर या विशेष परिस्थिति में अधिकतम 15 दिनों में उसके बैंक खाते में भुगतान हो रहा है.