इन दोनों सड़कों को जोड़नेवाली सभी सड़कों के मुहाने पर चार-चार जवानों को तैनात किया गया था, जो इन दोनों सड़कों पर आने और जानेवाले वाहनों को मुश्तैदी के साथ रोक कर उन्हें रास्ता दिलाते रहे. किसी गाड़ी के खराब होने या दुर्घटना होने की स्थिति में भी जाम नहीं लगे, इसके लिए प्रशासन ने दोनों सड़क पर छोटे क्रेन की तैनाती की थी, जो दिन भर सड़क पर गश्त लगाते रहे. सुरक्षा के मद्देनजर दोनों सड़कों पर रक्षक वाहन पर तैनात हथियारबंद जवान और बाइक पर सवार जवान दिन भर गश्त लगाते रहे.
Advertisement
एयरपोर्ट से खेलगांव तक रही कड़ी सुरक्षा
रांची: ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट को लेकर एयरपोर्ट से लेकर खेलगांव तक पुलिस के जवान चौकस रहे. एयरपोर्ट से हरमू, बरियातू रोड होते हुए और डोरंडा, क्लब रोड, कांटाटोली होते हुए खेलगांव तक पहुंचनेवाले रास्ते पर हर जगह पुलिस की तैनाती की गयी थी. इन दोनों सड़कों को जोड़नेवाली सभी सड़कों के मुहाने पर चार-चार जवानों […]
रांची: ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट को लेकर एयरपोर्ट से लेकर खेलगांव तक पुलिस के जवान चौकस रहे. एयरपोर्ट से हरमू, बरियातू रोड होते हुए और डोरंडा, क्लब रोड, कांटाटोली होते हुए खेलगांव तक पहुंचनेवाले रास्ते पर हर जगह पुलिस की तैनाती की गयी थी.
इन दोनों सड़कों को जोड़नेवाली सभी सड़कों के मुहाने पर चार-चार जवानों को तैनात किया गया था, जो इन दोनों सड़कों पर आने और जानेवाले वाहनों को मुश्तैदी के साथ रोक कर उन्हें रास्ता दिलाते रहे. किसी गाड़ी के खराब होने या दुर्घटना होने की स्थिति में भी जाम नहीं लगे, इसके लिए प्रशासन ने दोनों सड़क पर छोटे क्रेन की तैनाती की थी, जो दिन भर सड़क पर गश्त लगाते रहे. सुरक्षा के मद्देनजर दोनों सड़कों पर रक्षक वाहन पर तैनात हथियारबंद जवान और बाइक पर सवार जवान दिन भर गश्त लगाते रहे.
खेलगांव में हर गेट पर पहरा : खेलगांव में प्रवेश करने के सभी गेट पर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बल की तैनाती की गयी थी. ताकि खेलगांव के भीतर वही वाहन जा सके, जिन्हें अंदर जाने का पास जारी किया गया है. पुलिस के जवान बिना पासवाले वाहनों को खेलगांव के सामने स्थित पार्किंग में जाने के लिए अनुरोध करते दिखे. वहीं, खेलगांव पहुंचने वाले बाई सवार लोगों खेलगांव के पीछे जेल जाने वाले रास्ते की तरफ भेज रहे थे.
पांच हजार से अधिक जवानों की थी तैनाती : सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एक डीआइजी और सात एसपी, 87 डीएसपी, 111 मजिस्ट्रेट, 1021 कनीय पुलिस पदाधिकारियों और 4110 जवानों की तैनाती की गयी है. इसके अलावा रांची शहर के सभी थानों की पुलिस को अलर्ट पर रखा गया है. शहर भर में पुलिस गश्त को तेज रखने का निर्देश दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement