17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीएनआइ के पूर्व मॉडरेटर बिशप जेडजे तेरोम नहीं रहे

रांची: चर्च ऑफ नॉर्थ इंडिया के पूर्व मोडरेटर, बिशप जेडजे तेरोम का निधन गुरुवार को संत बरनाबास अस्पताल में अपराह्न दो बजे हो गया़ उन्होंने बिशप वेस्टकॉट गर्ल्स स्कूल डोरंडा, बिशप्स स्कूल बहूबाजार, बिशप वेस्टकॉट स्कूल सोयको व संत अगुस्टीन कॉलेज, मनोहरपुर की स्थापना की थी़ 20 वर्षों तक डायसिस के बिशप रहे़ उनका अंतिम […]

रांची: चर्च ऑफ नॉर्थ इंडिया के पूर्व मोडरेटर, बिशप जेडजे तेरोम का निधन गुरुवार को संत बरनाबास अस्पताल में अपराह्न दो बजे हो गया़ उन्होंने बिशप वेस्टकॉट गर्ल्स स्कूल डोरंडा, बिशप्स स्कूल बहूबाजार, बिशप वेस्टकॉट स्कूल सोयको व संत अगुस्टीन कॉलेज, मनोहरपुर की स्थापना की थी़ 20 वर्षों तक डायसिस के बिशप रहे़ उनका अंतिम संस्कार शनिवार सुबह 11 बजे संत पॉल कैथेड्रल बहूबाजार परिसर में होगा. वे 20 जनवरी से अस्पताल में एडमिट थे़ उनकी मौत मल्टीपल ऑर्गन फेलियर के कारण हुई़ उनके सम्मान में छोटानागपुर
डायसिस एजुकेशन सोसाइटी के तहत आनेवाले सभी स्कूल व कॉलेज 17 फरवरी को बंद रहेंगे. उनका पार्थिव शरीर संत पॉल कैथेड्रल में शुक्रवार सुबह दस बजे से और शनिवार सुबह नौ से 11 बजे तक दर्शनार्थ रखा जायेगा.
एक पादरी के घर में हुआ था जन्म
बिशप जेडजे तेरोम का जन्म 28 फरवरी 1941 को हेमरोम, खूंटी में हुआ था़ पिता जोएल तेरोम एक पादरी थे़ कोलकाता के बिशप्स कॉलेज में प्रशिक्षण पाने के बाद 1972 में पुरोहित बने़ हजारीबाग व मनोहरपुर (पश्चिमी सिंहभूम) में पुरोहित का दायित्व संभाला़ इंग्लैंड के सेल्ली ओके कॉलेज में विशेष अध्ययन किया़ 25 मई 1986 को छोटानागपुर डायसिस के बिशप बने और इस पद पर 20 वर्षों तक रहे़ इस बीच 1998- 2001 तक चर्च ऑफ नॉर्थ इंडिया के डिप्टी मॉडरेटर व 2001- 2005 तक मॉडरेटर का पदभार संभाला़ वैश्विक एंग्लिकन कलीसिया के सहयोगी के रूप में इंग्लैंड में हुए लेंबेंथ कांफ्रेंस में भी हिस्सा लिया़ वे 2006 में सेवानिवृत्त हुए़.
शिक्षा, सुसमाचार प्रचार पर बल दिया
उन्होंने छोटानागपुर डायसिस एजुकेशन सोसाइटी की स्थापना की, जिसके तहत बिशप वेस्टकॉट स्कूल समूह, संत पॉल स्कूल व कॉलेज, संत मार्ग्रेट स्कूल, मिस विंफम स्कूल, संत मिखाइल नेत्रहीन विद्यालय, संत कोलंबा कॉलेज हजारीबाग, एसपीजी टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज सहित 150 से अधिक शिक्षण संस्थान संचालित है़ं डायसिस के पुरोहितों के साथ सुसमाचार प्रचार के लिए फ्रेंड्स मिशनरी प्रेयर बैंड, इंडियन मिशनरी सोसाइटी व जगत ज्योति को आमंत्रित किया था़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें