पहले पुत्र का वजन एक किलो तीन सौ ग्राम, दूसरे का एक किलो दो सौ ग्राम, तीसरे का एक किलो 50 ग्राम व पुत्री का वजन एक किलो 150 ग्राम है. नर्सिंग होम के चिकित्सक डॉ पीबी मंडल ने बताया कि मेरे 16 साल के कैरियर में यह पहला केस है.
जच्चा व बच्चा सभी स्वस्थ हैं. मनोज रवानी ने कहा कि चार साल पहले उनकी शादी कुंती देवी से हुई थी. यह पहला मौका है कि जब उनके आंगन में चारों बच्चों की किलकारी गूंजेगी. उन्होंने कहा कि भगवान की इच्छा के अनुसार ये बच्चे आये हैं.