Advertisement
रोज आते हैं दफ्तर, पर काम ही नहीं मिलता, समय काट चले जाते हैं घर
यांत्रिक प्रमंडल के अभियंताअों व कर्मचारियों को अब तक नहीं किया समायोजित नहीं है यांत्रिक प्रमंडल का अस्तित्व रांची : पथ विभाग के यांत्रिक प्रमंडल के अभियंताअों व कर्मचारियों को अब तक दूसरी जगह पर समायोजित नहीं किया गया है. यांत्रिक प्रमंडल व अंचल का अस्तित्व नहीं रहने के बावजूद कर्मियों को यहीं पर छोड़ […]
यांत्रिक प्रमंडल के अभियंताअों व कर्मचारियों को अब तक नहीं किया समायोजित
नहीं है यांत्रिक प्रमंडल का अस्तित्व
रांची : पथ विभाग के यांत्रिक प्रमंडल के अभियंताअों व कर्मचारियों को अब तक दूसरी जगह पर समायोजित नहीं किया गया है. यांत्रिक प्रमंडल व अंचल का अस्तित्व नहीं रहने के बावजूद कर्मियों को यहीं पर छोड़ दिया गया है. यहां किसी तरह का कामकाज नहीं है. ऐसे में हर दिन कार्यपालक अभियंता से लेकर सहायक अभियंता, कनीय अभियंता सहित सारे कर्मचारी यहां आते हैं. कार्यालय अवधि तक रहते हैं, फिर चले जाते हैं. रोज कार्यालय आना व बिना काम के बैठ कर समय गुजारना, यही उनकी दिनचर्या बन गयी है.
कैबिनेट के आदेश के बाद भी कार्रवाई नहीं
यांत्रिक प्रमंडल को समाप्त करने का फैसला कैबिनेट की बैठक में हुआ. इसके तहत यांत्रिक प्रमंडल को स्थायी रूप से बंद कर देना है. यहां के सारे कर्मचारियों को दूसरी जगहों पर (पथ विभाग) पोस्टिंग करना है. साथ ही उपकरण आदि की नीलामी करनी है. इस निर्णय के बाद भी किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं हुई है. पहले की तरह कर्मियों को यहीं पर समय गुजारना पड़ रहा है.
बड़ा काम था इस विंग के पास
पहले इस विंग के पास बड़ा काम था. यांत्रिक प्रमंडल में सड़क निर्माण के महत्वपूर्ण उपकरण थे. हॉट मिक्स प्लांट, रोड रोलर, मिक्सचर ग्राइंडर सहित कई बड़ी मशीन भी थी. जहां भी सड़कें खराब होती थीं, इसी विंग के इंजीनियर जाकर बना देते थे. मरम्मत आदि के लिए ठेकेदार का इंतजार नहीं करना पड़ता था. फिर भी लंबे समय से इस विंग को बैठा कर रखा गया. विंग को किसी तरह का काम दिया ही नहीं गया. ऐसे में सारी मशीन भी बेकार पड़ी रह गयीं
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement