Advertisement
नेतरहाट स्कूल प्रवेश परीक्षा में 336 विद्यार्थी हुए शामिल
रांची : नेतरहाट आवासीय विद्यालय में नामांकन के लिए प्रवेश परीक्षा रविवार को हुई. परीक्षा को लेकर मारवाड़ी प्लस-टू उच्च विद्यालय रांची में केंद्र बनाया गया था. दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल के सभी जिलों से कुल 452 विद्यार्थी को परीक्षा में शामिल होना था, जिसमें से 336 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए. जिला शिक्षा पदाधिकारी रतन […]
रांची : नेतरहाट आवासीय विद्यालय में नामांकन के लिए प्रवेश परीक्षा रविवार को हुई. परीक्षा को लेकर मारवाड़ी प्लस-टू उच्च विद्यालय रांची में केंद्र बनाया गया था. दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल के सभी जिलों से कुल 452 विद्यार्थी को परीक्षा में शामिल होना था, जिसमें से 336 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए. जिला शिक्षा पदाधिकारी रतन कुमार महावर ने बताया कि परीक्षा शांतिपूर्वक हुई. रांची में लोहरदगा, गुमला, सिमडेगा, खूंटी व रांची जिले के विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए. इस वर्ष से विद्यालय में नामांकन के लिए प्रवेश परीक्षा विद्यालय द्वारा ही लिया जा रहा है. इससे पूर्व तक झारखंड एकेडमिक काउंसिल द्वारा परीक्षा ली जाती थी. रिजल्ट मार्च में जारी होने की संभावना है. अप्रैल में नामांकन प्रक्रिया पूरा हो जायेगा. चयनित बच्चों का कक्ष छह में नामांकन लिया जायेगा. प्रवेश परीक्षा को लेकर सभी प्रमंडल मुख्यालय में केंद्र बनाया गया था.
80 छात्र परीक्षा से वंचित
जन्मतिथि में गड़बड़ी पाये जाने के कारण पश्चिमी सिंहभूम के 80 छात्र नेतरहाट विद्यालय की प्रवेश परीक्षा देने से वंचित रह गये, जबकि इसी कारण से पूर्वी सिंहभूम के भी आठ विद्यार्थियों को परीक्षा केंद्र से लौटा दिया गया.
इनमें एक विद्यार्थी की जहां कम उम्र बतायी गयी, वहीं सात विद्यार्थियों की अधिक उम्र थी. रविवार को चाईबासा स्थित तीन परीक्षा केंद्रों पर नेतरहाट विद्यालय की प्रवेश परीक्षा हुई. कोल्हान प्रमंडल के तीनों जिले क्रमश: पश्चिम सिंहभूम, पूर्वी सिंहभूम व सरायकेला-खरसावां के 1413 में से 961 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए, जबकि 452 विद्यार्थी अनुपस्थित रहे. तीनों केंद्रों पर परीक्षा शांतिपूर्ण व कदाचारमुक्त रही.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement