सुदेश ने कहा कि समाज की परंपरा व संस्कृति को अक्षुण्ण बनाये रखना युवा पीढ़ी का कर्तव्य व दायित्व है. कार्यक्रम के दौरान उन्होंने पंच परगना क्षेत्र के प्रसिद्ध कवि दीनानाथ महतो की प्रतिमा का अनावरण किया.
महोत्सव के विशिष्ट अतिथि विधायक विकास कुमार मुंडा व रांची जिला परिषद अध्यक्ष सुकरा मुंडा थे. कार्यक्रम के दौरान स्थानीय कलाकारों ने छऊ नृत्य, पाटा नाच सहित अन्य कार्यक्रम प्रस्तुत किये. इस पर अवसर पर प्राचार्य शरद चंद्र महतो, डिप्टी प्रोफेसर वृंदावन महतो, विष्णुपद महतो, सुरेश महतो, जगदीश महतो, मृत्युंजय महतो, कमला यादव, गंभीर महतो समेत कुरमी समाज के लोग उपस्थित थे.