रांची : मोमेंटम झारखंड के तहत आयोजित होनेवाले ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के लिए राजधानी की सूरत संवारने का काम चल रहा है. इसके तहत अतिथियों को एयरपोर्ट से खेलगांव तक लाने के लिए जो दो रूट तय किये गये हैं, उनके किनारे से अतिक्रमण हटाया जा रहा है. खास बात यह है कि संबंधित थानों के थानेदार स्वयं इस कार्रवाई की निगरानी कर रहे हैं.
मोमेंटम झारखंड के लिए दो रूट तय किये हैं. पहला एयर पोर्ट से बिरसा चौक, हरमू बाइपास, अरगोड़ा चौक, सहजानंद चौक, किशोरगंज चौक, न्यू मार्केट चौक, कांके रोड, बरियातू रोड होते हुए खेलगांव का है. वहीं, दूसरा रूट एयरपोर्ट से हिनू चौक, डोरंडा, राजेंद्र चौक, ओवरब्रिज, सुजाता चौक, सिरमटोली चौक, बहू बाजार चौक, कांटाटोली चौक होते हुए खेलगांव (आयोजन स्थल) तक तय किया गया है.
दोनों रूट डोरंडा, जगन्नाथपुर, अरगोड़ा, सुखदेवनगर , कोतवाली, गोंदा, लालपुर, लोअर बाजार, सदर,चुटिया, खेलगांव आेपी से होकर गुजरते हैं. संबंधित थाना प्रभारियों का कहना है कि इस रोड को साफ रखने का आदेश मिला है. इसलिए सड़क के किनारे कोई दुकान नहीं लगेगी. अतिक्रमण हटाने का अभियान का ही नतीजा है कि सुबह दस बजे से रात दस बजे इन क्षेत्रों में सड़क के किनारे कोई ठेला, खोमचा, गुमटी नहीं लगने नहीं दी जा रही है. रोड के दोनों किनारे अभी पूरी तरह साफ हो गया है़