15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कस्तूरबा स्कूल की सुरक्षा में हुई लापरवाही, तो होगी कार्रवाई

रांची : स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग की सचिव आराधना पटनायक ने बुधवार को झारखंड एकेडमिक काउंसिल सभागार में राज्य भर की कस्तूरबा स्कूल की वार्डेन के साथ बैठक की. शिक्षा सचिव ने कहा कि विद्यालय की सुरक्षा व्यवस्था में किसी तरह की लापरवाही बरदाश्त नहीं की जायेगी. विद्यालय की वार्डेन किसी हाल में बिना […]

रांची : स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग की सचिव आराधना पटनायक ने बुधवार को झारखंड एकेडमिक काउंसिल सभागार में राज्य भर की कस्तूरबा स्कूल की वार्डेन के साथ बैठक की. शिक्षा सचिव ने कहा कि विद्यालय की सुरक्षा व्यवस्था में किसी तरह की लापरवाही बरदाश्त नहीं की जायेगी.
विद्यालय की वार्डेन किसी हाल में बिना अवकाश के विद्यालय न छोड़े. अवकाश पर जाने से पूर्व विद्यालय की महिला शिक्षिका को प्रभार दे दें. रात में हर हाल में विद्यालय में दो महिला शिक्षिका अवश्य रहें. विद्यालय में लगे सीसीटीवी कैमरे को चालू रखने व इसकी साप्ताहिक रिपोर्ट स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग दें. विद्यालय में गार्ड सेवानिवृत्त सेना के जवान या पुलिस को रखें. उपस्थिति बायोमेट्रिक्स मशीन के माध्यम से दर्ज की जाये. विद्यालय में बाहरी व्यक्ति को प्रवेश नहीं करने दे.
शिक्षा सचिव ने कहा कि छात्राओं को विद्यालय अवकाश के दौरान ही घर जाने दें. सत्र के बीच में आवश्यकता होने पर ही छात्राओं को घर जाने दें. छात्राओं से अभिभावकों के मिलने की तिथि भी निर्धारित करें.
उन्होंने कहा कि निर्देश का पालन नहीं करने पर विद्यालयों के वार्डेन व दोषी लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. झारखंड शिक्षा परियोजना के निदेशक मुकेश कुमार ने कहा कि अगर विद्यालय का संचालन प्रावधान के अनुरूप नहीं किया गया, तो वार्डेन व दोषी लोगों को अब बरखास्त किया जायेगा.
बैठक में वार्डेन की ओर से भी कुछ मांगे रखी गयी. कुछ वार्डेन ने कहा कि विद्यालय में वार्डेन व प्राचार्या का पद अलग किया जाये. कक्षा नौ से 12वीं तक के लिए नियुक्त शिक्षक को भी विद्यालय में ठहरने के लिए कहा जाये. शिक्षा सचिव ने इस पर कार्रवाई का आश्वासन दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें