23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समय पर नहीं होती है सफाई क्षेत्र में स्ट्रीट लाइट भी नहीं हैं

मोरहाबादी मैदान बचाओ संघर्ष समिति की सभा में बोले लोग रांची : मोरहाबादी मैदान बचाओ संघर्ष समिति की आमसभा रविवार को मोरहाबादी मैदान में हुई. अध्यक्षता समिति के संयाेजक डॉ प्रणव कुमार बब्बू ने की. आमसभा के मंच पर सरईटांड़, एदलहातु, मोरहाबादी क्षेत्र, सिंदवार टोली, कुसुम विहार, आनंद ग्राम व हरिहर सिंह रोड में रहनेवाले […]

मोरहाबादी मैदान बचाओ संघर्ष समिति की सभा में बोले लोग
रांची : मोरहाबादी मैदान बचाओ संघर्ष समिति की आमसभा रविवार को मोरहाबादी मैदान में हुई. अध्यक्षता समिति के संयाेजक डॉ प्रणव कुमार बब्बू ने की. आमसभा के मंच पर सरईटांड़, एदलहातु, मोरहाबादी क्षेत्र, सिंदवार टोली, कुसुम विहार, आनंद ग्राम व हरिहर सिंह रोड में रहनेवाले लोगों ने अपनी समस्याएं रखीं.
लोगों ने बताया कि मोरहाबादी क्षेत्र में समय से सफाई नहीं होती, क्षेत्र में शाम होते ही अंधेरा छा जाता है. यहां के अधिकतर बिजली के खंभों से एलइडी बल्ब गायब हो चुके हैं. मोरहाबादी क्षेत्र में छिनतई की घटनाएं भी बढ़ गयी हैं. डर की वजह से शाम को महिलाएं टहलने नहीं निकलती हैं. हरिहर सिंह रोड में कई महीनों से गंदा पानी बह रहा है जो आज तक बंद नहीं हो सका. हरिहर सिंह रोड के मुख्य सड़क पर बराबर पानी बहता रहता है.
मोरहाबादी विकास समिति का गठन : आमसभा के दौरान ही मोरहाबादी विकास समिति का गठन किया गया. इस समिति में 10 युवा सदस्य शामिल हैं, जो प्रत्येक रविवार को एक क्षेत्र को चिह्नित कर वहां सफाई अभियान चलायेंगे. आमसभा में शराब के खिलाफ अभियान चलाने का भी निर्णय लिया गया.
तेज वाहन चलानेवालों पर लगेगा अंकुश : आमसभा की अध्यक्षता कर रहे डॉ प्रणव कुमार बब्बू ने कहा कि मोरहाबादी मैदान में सुबह में हजारों लोग मॉर्निंग वॉक करते हैं. इस दौरान कई बाइकर्स तेज वाहन चलाते हैं.
इससे हादसे का खतरा बना रहता है. इस पर अंकुश लगाने के लिए तेज वाहन चलानेवाले युवाओं से बात की जायेगी.
फ्लैटों में लगवायेंगे सीसीटीवी कैमरे : डॉ प्रणव ने कहा कि मोरहाबादी क्षेत्र में सभी फ्लैटों के अंदर और उनके मुख्य द्वार पर सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए वहां की सोसाइटी से बातचीत की जायेगी. इससे अराजक तत्वाें पर नजर रखने में आसानी होगी. आमसभा में राजेश सिंह, बीसी झा, कमल सिंह समेत क्षेत्र के 300 लोगों ने हिस्सा लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें