Advertisement
एचडीएफसी बैंक में एक मार्च से बढ़ेगा कैश ट्रांजैक्शन शुल्क
रांची : देश की दूसरे सबसे बड़े निजी बैंक एचडीएफसी की तरफ से अब खाताधारकों से अधिक ट्रांजैक्शन चार्ज (लेन-देन शुल्क) लिया जायेगा. बैंक प्रबंधन ने एक मार्च 2017 से बचत खातों से होनेवाले ट्रांसफर पर यह शुल्क लगाने का निर्णय लिया है. बैंक की तरफ से होम ब्रांच (जहां खाताधारकों का एकाउंट है) दो […]
रांची : देश की दूसरे सबसे बड़े निजी बैंक एचडीएफसी की तरफ से अब खाताधारकों से अधिक ट्रांजैक्शन चार्ज (लेन-देन शुल्क) लिया जायेगा. बैंक प्रबंधन ने एक मार्च 2017 से बचत खातों से होनेवाले ट्रांसफर पर यह शुल्क लगाने का निर्णय लिया है.
बैंक की तरफ से होम ब्रांच (जहां खाताधारकों का एकाउंट है) दो लाख रुपये तक की निकासी और डिपाॅजिट की सुविधा दी गयी है. बैंक की तरफ से ट्रांजैक्शन शुल्क में 50 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी की गयी है. बचत खातों में तय सीमा से अधिक की निकासी अथवा जमा राशि के लिए 150 रुपये ट्रांजैक्शन शुल्क अथवा पांच रुपये प्रति एक हजार रुपये की दर से शुल्क लिया जायेगा.
बचत और सैलरी एकाउंट की निकासी और जमा की सीमा 50,000 : बचत और सैलरी एकाउंट खाते के लिए निकासी अथवा जमा करने की अधिकतम सीमा 50 हजार रुपये तय की गयी है.
जिला मुख्यालय में अवस्थित बैंक की शाखाओं से थर्ड पार्टी ट्रांसफर अब 25 हजार ही की जा सकेगी. शाखाओं से फ्री कैश ट्रांजैक्शन की सुविधा पांच से घटा कर चार कर दी गयी है. नन होम ब्रांच (दूसरे शहरों की शाखाओं) से भी निकासी और जमा की सीमा 25 हजार रुपये तक तय कर दी गयी है. केंद्र सरकार के नोटबंदी के फैसले के बाद किसी भी बैंक की तरफ से ट्रांजैक्शन शुल्क बढ़ाये जाने का यह बड़ा फैसला है. एक्सिस बैंक और आइसीआइसीआइ बैंक की तरफ से भी ट्रांजैक्शन शुल्क बढ़ाये जाने का निर्णय लिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement