17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रोप लाइट से सजेंगे बिजली के खंभे 45 इलेक्ट्रॉनिक गेट भी बनाये जायेंगे

मोमेंटम झारखंड के तहत खेलगांव में 16 फरवरी से आयोजित होनेवाले ‘ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट’ को लेकर राज्य सरकार और जिला प्रशासन भव्य तैयारी करने में जुटा हुआ है. इसके तहत देश-विदेश से आनेवाले इन्वेस्टर्स के स्वागत के लिए बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से लेकर खेलगांव स्टेडियम तक जानेवाले तमाम रास्तों में लगे बिजली खंभों को रोप […]

मोमेंटम झारखंड के तहत खेलगांव में 16 फरवरी से आयोजित होनेवाले ‘ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट’ को लेकर राज्य सरकार और जिला प्रशासन भव्य तैयारी करने में जुटा हुआ है. इसके तहत देश-विदेश से आनेवाले इन्वेस्टर्स के स्वागत के लिए बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से लेकर खेलगांव स्टेडियम तक जानेवाले तमाम रास्तों में लगे बिजली खंभों को रोप लाइट से सजाया जायेगा.
रांची: फिलहाल मोमेंटम झारखंड के लिए पूरे शहर में विद्युत साज-सज्जा का काम चल रहा है. इसकी जिम्मेवारी ऊर्जा विभाग को दी गयी है. विभाग की ओर से बताया गया कि खंभों को सजाने का डिजाइन अंतरराष्ट्रीय स्तर का है. यह डिजाइन विशेष रूप से सिंगापुर से मंगवाया गया है. इसी डिजाइन के अनुरूप शहर में 45 स्थानों पर इलेक्ट्रॉनिक गेट लगेंगे, जिसमें एलइडी लाइट लगी होगी. वहीं, पूरे एयरपोर्ट परिसर को एलइडी झालर लाइट से सजाया जायेगा. साथ ही शहर के तमाम सरकारी भवनों को भी एलइडी झालरों से सजाया जायेगा.
इन जगहों पर लगेंगे इलेक्ट्रॉनिक गेट : बताया गया कि एयरपोर्ट से लेकर क्लब रोड, कांटा टोली चौक से खेलगांव तक, फिर मेन रोड से लेकर बरियातू रोड, बूटी मोड़ चौक से लेकर खेलगांव तक, तीसरा एयरपोर्ट से लेकर बिरसा चौक, हरमू चौक, हरमू रोड से होते हुए बरियातू रोड स्थित एसएसपी आवास तक अलग-अलग स्थानों में इलेक्ट्रॉनिक गेट लगाये जायेंगे. बताया गया कि पहला गेट हिनू स्थित शनि मंदिर के पास बनेगा. फिर फन सिनेमा के पास बनेगा. ओवरब्रिज,सुजाता चौक और सिरोमटोली में एक-एक गेट बनेगा. वहीं बिरसा चौक, हरमू चौक, रातू रोड चौक पर भी गेट बनाया जायेगा. खेलगांव के पास तीन से चार गेट बनाये जायेंगे. इन रास्तों में लगे बिजली के सभी खंभों को रोप लाइट से सजाया जायेगा, जिसमें हैंगिंग लाइट भी लगा होगा. गेट में भी हैंगिंग लाइट लगा होगा.
सोशल मीडिया में भी जोरशोर से चल रहा मोमेंटम झारखंड का प्रचार-प्रसार
मोमेंटम झारखंड का प्रचार-प्रसार सोशल मीडिया में भी बढ़ा दिया गया है. मुख्य सचिव राजबाला वर्मा ने नॉलेज पार्टनर अर्नेस्ट एंड यंग, इवेंट पार्टनर सीआइअाइ व मीडिया पार्टनर एड फैक्टर के साथ बैठक कर सोशल मीडिया में ज्यादा से ज्यादा प्रचार-प्रसार करने का निर्देश दिया. बताया गया कि फेसबुक में मोमेंटम झारखंड का पेज बनाया गया है. इसके अलावा ट्वीटर में भी लगातार मोमेंटम झारखंड का अपडेट दिया जा रहा है. मुख्य सचिव ने ट्वीटर में फॉलोअर बढ़ाने का निर्देश दिया. यूट्यूब में झारखंड के बारे में एक विडियो डाला गया है. साथ ही मोमेंटम झारखंड का प्रचार करते एमएस धौनी का वीडियो भी डाला गया है. दूसरी ओर एसएमएस सेवा भी बढ़ायी गयी. मोबाइल नंबरों पर मैसेज भेज कर मोमेंटम झारखंड में हिस्सा लेने के लिए लिंक भेजा जा रहा है.
समिट के दौरान सरकार के साथ एमओयू करेगी सिंगापुर की कंपनी
सिंगापुर की कंपनी इंस्टीट्यूट अॉफ टेक्निकल एजुकेशन(आइटीइ) 16-17 फरवरी को होनेवाले ‘मोमेंटम झारखंड : ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट’ के दौरान एमओयू करेगी. यह एमओयू उच्च, तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग, झारखंड के बीच होगा. शिक्षा मंत्री डॉ नीरा यादव एवं विभागीय सचिव अजय कुमार सिंह सिंगापुर दौरे पर हैं. दौरे के क्रम में दोनों आइटीइ भी गये.
मंत्री ने कहा कि प्रस्तावित एमओयू से झारखंड के तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास के माध्यम से झारखंड के युवाओं के रोजगार प्राप्ति के सपनों पूरा करने की दिशा में एक ऐतिहासिक प्रयास है. आइटीइ के सीइओ टैन सेंग ने मंत्री व अधिकारियों के दल के बीच बातचीत हुई. सीइओ ने झारखंड में निवेश की इच्छा जतायी. मंत्री ने उन्हें मोमेंटम झारखंड के लिए आमंत्रण दिया. प्रतिनिधिमंडल में पूरे कैंपस का भ्रमण किया. वहां हॉस्पिटालिटी, एरोनॉटिक्स, सीएनसी टर्निंग, अॉटोमेशन, रोबेटिक्स और अॉटोमेटिव सहित अन्य क्षेत्रों में चल रहे प्रशिक्षण कार्यों को देखा. अाइटीइ द्वारा झारखंड में भी प्रशिक्षण केंद्र खोले जाने पर सहमति दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें