Advertisement
जेपीएससी प्रथम सीमित उप समाहर्ता परीक्षा 29 अप्रैल को
रांची: झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) एक बार फिर से प्रशासनिक संवर्ग के 50 पद के लिए प्रथम सीमित उपसमाहर्ता (डिप्टी कलेक्टर) प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन करेगा. इसमें राज्य सरकार/संबद्ध सेवा में कार्यरत कर्मी ही शामिल हो सकेंगे. आयोग ने लगभग 11 वर्ष बाद यह परीक्षा 29 अप्रैल 2017 को लेने का निर्णय लिया है. […]
रांची: झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) एक बार फिर से प्रशासनिक संवर्ग के 50 पद के लिए प्रथम सीमित उपसमाहर्ता (डिप्टी कलेक्टर) प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन करेगा. इसमें राज्य सरकार/संबद्ध सेवा में कार्यरत कर्मी ही शामिल हो सकेंगे.
आयोग ने लगभग 11 वर्ष बाद यह परीक्षा 29 अप्रैल 2017 को लेने का निर्णय लिया है. आयोग ने पूर्व में यह परीक्षा 23 अप्रैल 2006 को 13 केंद्रों पर ली गयी थी. सरकार व आयोग के बीच काफी पत्राचार के बाद राज्य सरकार के निर्देश के बाद आयोग ने पुनर्परीक्षा लेने पर अपनी सहमति जतायी. उस वक्त इस परीक्षा में लगभग आठ हजार उम्मीदवार शामिल हुए थे. अब इस परीक्षा में वैसे उम्मीदवारों को शामिल किया जा रहा है, जो पूर्व में इस परीक्षा में शामिल हो चुके थे. हालांकि आयोग ने स्क्रूटनी के बाद कई उम्मीदवारों को इस परीक्षा में शामिल होने की अनुमति नहीं दी है.
मालूम हो कि 23 अप्रैल 2006 की परीक्षा में प्रश्न पत्र लीक सहित अन्य गड़बड़ी की शिकायत निगरानी के ही तत्कालीन डीजी ओपी खरे ने सरकार से की थी. मामला उच्च न्यायालय तक पहुंचा. उच्च न्यायालय ने अंतिम निर्णय लेने के लिए राज्यपाल को अधिकृत कर दिया था. बाद में तत्कालीन राज्यपाल एसएस रजी ने इसकी जांच निगरानी से करायी.
निगरानी में गड़बड़ी की पुष्टि होने के बाद लगभग छह वर्ष बाद जेपीएससी ने 12 जून 2013 को परीक्षा ही रद्द कर दी. दूसरी अोर आयोग ने 58 पद के लिए द्वितीय, नौ पद के लिए तृतीय व 32 पद के लिए चतुर्थ सीमित उपसमाहर्ता प्रतियोगिता परीक्षा ले ली और रिजल्ट भी जारी कर दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement