उन्होंने कहा कि बड़े बजट की यह पहली भोजपुरी फिल्म है, जिसकी शूटिंग यहां हो रही है. आगे वे तीन फिल्मों की शूटिंग भी यहां करनेवाले हैं. इसमें दो हिंदी फिल्म भी शामिल हैं. सर्वशक्ति शाली महादेव के बारे में बताया कि यह भक्ति पर आधारित फिल्म है. फिल्म में देवघर से लेकर पतरातू तक झारखंड के सुंदर व आकर्षक लोकेशन को फिल्माया जायेगा. उन्होंने कहा कि फिल्म में 50 प्रतिशत से अधिक स्थानीय कलाकारों को लिया गया है.
Advertisement
भोजपुरी फिल्म की शूटिंग करने पहुंचे रवि किशन, कहा मॉरीशस है पतरातू की वादियां
पतरातू: पीटीपीएस डैम पर भोजपुरी फिल्म सर्व शक्तिशाली महादेव की शूटिंग हो रही है. शूटिंग के लिए लगभग 130 सदस्यों की टीम यहां पहुंची है. बुधवार को भोजपुरी फिल्म के कलाकार रवि किशन की शूटिंग डैम पर होनी थी. देर शाम रवि किशन सर्किट हाउस पहुंचे. डैम के किनारे उन्होंने फिल्म के लिए एक फाइट […]
पतरातू: पीटीपीएस डैम पर भोजपुरी फिल्म सर्व शक्तिशाली महादेव की शूटिंग हो रही है. शूटिंग के लिए लगभग 130 सदस्यों की टीम यहां पहुंची है. बुधवार को भोजपुरी फिल्म के कलाकार रवि किशन की शूटिंग डैम पर होनी थी. देर शाम रवि किशन सर्किट हाउस पहुंचे. डैम के किनारे उन्होंने फिल्म के लिए एक फाइट सीन की शूटिंग की. इस बीच उन्हें देखने आये लोगों में रवि किशन की तसवीर लेने की होड़ रही. पीआरओ संजय पुजारी ने बताया कि फिल्म के निर्देशक विष्णुशंकर उर्फ बेलू हैं. लीड रोल में रवि किशन, प्रियेश सिन्हा, पयास तिवारी व हीरोइन गुंजन पंत हैं.
पतरातू में तीन फिल्मों की शूटिंग करेंगे रवि किशन
रवि किशन ने पीटीपीएस क्षेत्र के लोकेशन की तारीफ की. सर्किट हाउस पर पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि यहां का लोकेशन सुंदर है. उन्होंने इसकी तुलना मॉरीशस से की. कहा कि यह स्वर्ग है. यहां का पानी नीला व प्रदूषण मुक्त है. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने उनसे कहा था कि आप फिल्मों को लेकर यहां आयें और इस जगह को प्रमोट करें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement