17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीठ दिखा कर भागनेवालों में से मैं नहीं हूं : बाबूलाल मरांडी

रांची: पूर्व मुख्यमंत्री व झाविमो अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी का चुनावी राजनीति से संन्यास लेने की मीडिया में आयी खबर को पार्टी ने खारिज किया है. बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि वह पीठ दिखा कर भागनेवालों में से नहीं है़ं जनता की लड़ाई लड़ रहे हैं और लड़ते रहेंगे़ श्री मरांडी ने कहा कि कोडरमा […]

रांची: पूर्व मुख्यमंत्री व झाविमो अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी का चुनावी राजनीति से संन्यास लेने की मीडिया में आयी खबर को पार्टी ने खारिज किया है. बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि वह पीठ दिखा कर भागनेवालों में से नहीं है़ं जनता की लड़ाई लड़ रहे हैं और लड़ते रहेंगे़ श्री मरांडी ने कहा कि कोडरमा में चुनाव लड़ने से संबंधित बात हुई थी़ मैंने कहा था कि हमारी उम्र हो गयी है. इस उम्र मेें तो लोग रिटायर हो जाते है़ं यह वक्त है कि युवा आगे आयें, जिससे राजनीति को नयी ऊर्जा और नया आयाम मिले़ श्री मरांडी ने कहा कि जनता और कार्यकर्ता जो चाहेंगे, वही करूंगा़.
कुछ लोग नुकसान पहुंचाना चाहते हैं : बंधु : झाविमो नेता बंधु तिर्की ने कहा कि यह विरोधियों की चाल है़ उनकी बातों को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया है़ बाबूलाल मरांडी राज्य के सर्वमान्य नेता है़ं पार्टी को नुकसान करने के लिए ऐसी भ्रामक बातें की जा रही है़ं.
बाबूलाल के संन्यास लेने जैसी कोई बात नहीं : प्रदीप
झाविमो विधायक दल के नेता प्रदीप यादव ने कहा कि पार्टी अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी के संन्यास लेने जैसी कोई बात नहीं है़ आज राज्य व पार्टी को बाबूलाल जैसे संघर्षशील नेतृत्वकर्ता की जरूरत है़ इस तरह के फैसले पार्टी स्तर पर होते है़ं बाबूलाल ने वर्तमान राजनीतिक उठा-पटक को लेकर अपनी भावना व्यक्त की होगी़ आज राजनीति में जो कुछ हो रहा है, उस पर बात की होगी़ उनका व्यक्तिगत विचार हो सकता है, लेकिन यह कोई फैसला नहीं है.
चुनाव कार्यकर्ता लड़ाते हैं : संतोष
झाविमो केंद्रीय कमेटी के संतोष कुमार ने कहा कि बाबूलाल मरांडी के संन्यास को लेकर जो बातें आयी हैं, वह सरासर गलत है़ चुनाव कार्यकर्ता लड़ाते है़ं बाबूलाल मरांडी का कोडरमा से चुनाव लड़ने की बात को लेकर चर्चा हुई थी़ इसमें उन्होंने कार्यकर्ता के चुनाव लड़ने की बात कही थी़ इसमें कहीं से उनके संन्यास लेने की बात नहीं थी़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें